Noida Traffic Advisory: नोएडा वालों के लिए जरूरी सूचना - फंसने पर डायल करें ये नंबर

Noida Traffic Advisory: नोएडा ट्रैफिक विभाग ने 9 अक्टूबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए यह बताया है कि काशीराम परिनिर्वाण दिवस पर सेक्टर 95 में बने दलित प्रेरणा स्थल में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे...

Update: 2023-10-07 13:08 GMT

Noida Police 

Noida Traffic Advisory: नोएडा ट्रैफिक विभाग ने 9 अक्टूबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए यह बताया है कि काशीराम परिनिर्वाण दिवस पर सेक्टर 95 में बने दलित प्रेरणा स्थल में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनके चलते वाहनों का काफी ज्यादा दबाव रहेगा।

इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइसरी जारी की है, जिसके मुताबिक 9 अक्टूबर को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल पर यातायात दबाव होने की स्थिति में महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 की ओर यातायात का डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सेक्टर 37 से अट्टापीर चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोलचक्कर चौक से गन्तव्य को जा सकेगा।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर- 4 पर यातायात दबाव होने की स्थिति में फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर 18 की ओर यातायात का डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सेक्टर 18 से रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोलचक्कर चौक अथवा सेक्टर 18 अण्डरपास से एलीवेटेड होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर डीएनडी, फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के पास यातायात दबाव होने की स्थिति में सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर से सेक्टर 15 गोलचक्कर की ओर यातायात का डायवर्ट किया जायेगा।

यह यातायात सेक्टर 15 गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, अट्टापीर चौक, सेक्टर 37 होेकर गन्तव्य को जा सकेगा। ट्रैफिक विभाग ने यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया है। किसी भी स्थिति में 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News