MD Drug Factory News: अवैध ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 192 करोड़ की 128 किलो एमडी ड्रग्स, 3 गिरफ्तार
MD Factory News: महाराष्ट्र के वर्धा जिले में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने बड़ी कार्रवाई की है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने “ऑपरेशन हिन्टरलैंड ब्रू” (Operation Hinterland Brew) के तहत अवैध मेफेड्रोन निर्माण कारखाना का भंडाफोड़ किया है.
MD Factory News: वर्धा: महाराष्ट्र के वर्धा जिले में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने बड़ी कार्रवाई की है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने “ऑपरेशन हिन्टरलैंड ब्रू” (Operation Hinterland Brew) के तहत अवैध मेफेड्रोन निर्माण कारखाना का भंडाफोड़ किया है. साथ ही डीआरआई ने 192 करोड़ की 128 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की है. मामले में तीन को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक़, डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी वर्धा कि जिले के करंजा गाडगे में गोकुल सिटी परिसर में ड्रग्स बनाने का कारखाना चल रहा है. जिसके आधार पर डीआरआई ने “ऑपरेशन हिन्टरलैंड ब्रू” अभियान के तहत रविवार और सोमवार को ने झाड़ियों के बीच छिपाकर बनाए गए एक अस्थायी ढांचे पर छापा मारा और अवैध मेफेड्रोन निर्माण इकाई का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया.
इस छापेमारी के दौरान 128 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग 192 करोड़ रुपये है. साथ ही सिंथेटिक ड्रग प्रोसेसिंग सेटअप मिला, जिसमें मेफेड्रोन के गैर-कानूनी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले मेकशिफ्ट रिएक्टर, वेसल और दूसरे इक्विपमेंट शामिल थे. ज़ब्त किए गए सामान में तैयार प्रोडक्ट और इसके सिंथेसिस के लिए ज़रूरी प्रीकर्सर केमिकल थे.
डीआरआई फैक्टरी चलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, 1985 के संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गयी. इनमे से एक मास्टर माइंड है जो फाइनेंसर और केमिस्ट का काम करता था. जबकि अन्य साथी बेचने-तसकरी का काम किया करते थे. सूत्रों के मुताबिक, रायपुर छत्तीसगढ़ ड्रग कार्टेल को भी एमडी ड्रग इसी जगह से मिल रही थी.