KBC Viral Video: चुनाव से पहले केबीसी के वायरल वीडियो मचाया बवाल, FIR

KBC Viral Video: प्रदेश में 'कौन बनेगा करोड़पति' कार्यक्रम के कूटरचित वीडियो ने बवाल मचा दिया है। इस मामले के तूल पकड़ने पर सरकार और भाजपा हरकत में आई...

Update: 2023-10-08 15:31 GMT

MP Viral Video 

KBC Viral Video: प्रदेश में 'कौन बनेगा करोड़पति' कार्यक्रम के कूटरचित वीडियो ने बवाल मचा दिया है। इस मामले के तूल पकड़ने पर सरकार और भाजपा हरकत में आई। सरकार की ओर से जहां वास्तविकता वाला वीडियो जारी किया गया, वहीं भाजपा की ओर से कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख के. के. मिश्रा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें केबीसी में अमिताभ बच्चन सागर जिले के खुरई निवासी एक व्यक्ति से सवाल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि घोषणा मशीन किस मुख्यमंत्री को कहा जाता है। इसके जवाब में संबंधित व्यक्ति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लेता है।

यह वीडियो वायरल होते ही सियासत में हलचल मच जाती है। इस पर सरकार की ओर से खुरई निवासी उस व्यक्ति की खोज की जाती है, जिसने केबीसी में हिस्सा लिया था और उसकी ओर से एक वीडियो भी जारी कराया जाता है, जो बताता है कि इस तरह का सवाल ही नहीं पूछा गया।

इसके बाद भाजपा की ओर से विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा एवं सदस्य राहुल श्रीवास्तव ने भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने पहुंचकर दस्तावेजों के साथ लिखित में शिकायत की और के.के. मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

मिश्रा ने यह वीडियो एक्स पर साझा किया था। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा द्वारा रविवार की सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक फर्जी एवं कूटरचित वीडियो केबीसी का बताकर जारी किया।

मिश्रा ने साजिश के तहत मुख्यमंत्री को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया। जब सोशल मीडिया पर झूठे ट्वीट को लेकर उनकी फजीहत हुई तो उन्होंने फर्जी वीडियो को हटा दिया। इससे साफ है कि कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री बन गई है। भाजपा के विधि प्रकोष्ठ ने क्राइम ब्रांच थाने में के.के. मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Full View

Tags:    

Similar News