Jammu Kashmir News News: पुलवामा में NIA की दबिश, आठ जगहों पर लश्कर के आतंकियों की संपत्ति की कुर्क

श्रीनगर, 16 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) आतंकी संगठन के ओवरग्राउंड वर्कर के सेब के बगीचे को कुर्क किया है।

Update: 2023-11-16 13:01 GMT

Jammu Kashmir News News: जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) आतंकी संगठन के ओवरग्राउंड वर्कर के सेब के बगीचे को कुर्क किया है।

एसआईए ने कहा, ''आरोपी इशफाक अहमद वानी के पिता गुलाम नबी वानी की अरिगम चिरथ गांव में सात कनाल और सात मरला जमीन की सेब के बगीचे की संपत्ति को एसआईए ने कुर्क कर लिया है।''

सक्षम प्राधिकारी द्वारा 13 नवंबर 2023 के एक आदेश के माध्यम से संपत्ति को यूए (पी)ए की धारा 25 के तहत संलग्न किया गया है।

गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम (रोकथाम) अधिनियम से लैस, अधिकारी जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों की संपत्तियों को कुर्क कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News