जयपुर में सनसनीखेज वारदात: पति ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या की, फिर फांसी लगाकर दी जान
Jaipur crime: जामडोली इलाके में घरेलू विवाद और शक से उपजी त्रासदी; मंदिर से लौटे बेटे ने देखा मां फर्श पर मृत और पिता पंखे से लटके हुए
Jaipur crime: राजस्थान की राजधानी जयपुर के जामडोली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। घरेलू विवाद और शक के चलते पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर खुद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा किए।
फर्श पर पड़ा महिला का शव, पति पंखे से लटका मिला
पुलिस के मुताबिक, देर रात कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक घर में पति-पत्नी के शव पड़े हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो महिला फर्श पर मृत पड़ी थी, जबकि पति पंखे से लटका हुआ मिला। मृतकों की पहचान दाउदयाल (51) और बबीता (46) के रूप में हुई है।
बेटे ने देखा भयावह दृश्य
बेटे ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर में गोविंद देव मंदिर दर्शन के लिए गया था। जब शाम को लौटा, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह अंदर घुसा, तो मां फर्श पर पड़ी थीं और पिता फंदे से झूल रहे थे। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में सामने आया पूरा घटनाक्रम
थाना प्रभारी प्रहलाद नारायण के अनुसार, शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पति ने पहले पत्नी की गला घोंटकर हत्या की, फिर पकड़े जाने के डर और पश्चाताप में आत्महत्या कर ली। दंपती के बीच लंबे समय से विवाद और आपसी शक चल रहा था। पुलिस ने बेटे के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है।
फोरेंसिक टीम जुटा रही साक्ष्य
एफएसएल टीम ने घटनास्थल से डीएनए और फिंगरप्रिंट सैंपल लिए हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस घरेलू विवाद के अलावा अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है, ताकि यह साफ हो सके कि क्या इस वारदात में किसी बाहरी दबाव या तीसरे व्यक्ति की भूमिका थी।