Haryana BJP News: हरियाणा में बीजेपी ने बदला प्रदेश अध्यक्ष, धनखड़ की जगह इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

Haryana BJP News: 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी संगठन में फेरबदल करने के अभियान में जुटी भाजपा ने हरियाणा में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है।

Update: 2023-10-27 13:02 GMT

Haryana BJP News: लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा बीजेपी में बड़ा फेरबदल हुआ है. पार्टी हाईकमान ने मौजूदा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को राष्ट्रीय सचिव बनाया है, उनकी जगह कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी को हरियाणा बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. तत्काल प्रभाव से ये नियुक्ति जारी की गई हैं. माना जा रहा है कि ओपी धनखड़ सरकार और संगठन के बीच तालमेल बैठाने में कामयाब नहीं हो पाए.

बता दें कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर बीजेपी संगठन की तरफ से तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी. माना जा रहा है कि उसकी वजह से भी ओपी धनखड़ को अध्यक्ष पद से हटाया गया है. उनकी जगह कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी को हरियाणा बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. दूसरी वजह ये भी बताई जा रही है कि केंद्रीय नेतृत्व का फोकस ओबीसी समाज के लोगों पर ज्यादा है. जिस वजह से ये बदलाव हुआ.

बता दें कि नायब सैनी कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद हैं. वो पहले नारायणगढ़ से विधायक रह चुके हैं. पिछली बीजेपी सरकार में वो राज्यमंत्री रह चुके हैं. अभी वो सांसद के साथ संगठन में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. नायब सैनी की ओबीसी समाज में अच्छी पकड़ मानी जाती है. उनकी गिनती जमीन से जुड़े नेताओं के तौर पर होती है.

Tags:    

Similar News