EC Visit Rajasthan : राजस्थान के दौरे पर निकले चुनाव आयोग के ये अफसर
Election Commision Visit Rajasthan : चुनाव आयोग शुक्रवार से राजस्थान की अपनी तीन दिवसीय समीक्षा यात्रा शुरू कर रहा है, जिसके दौरान वह अधिकारियों के साथ बैठक करेगा और दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेगा...
Election Commision Visit Rajasthan: चुनाव आयोग शुक्रवार से राजस्थान की अपनी तीन दिवसीय समीक्षा यात्रा शुरू कर रहा है, जिसके दौरान वह अधिकारियों के साथ बैठक करेगा और दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल जयपुर में रहेंगे।
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि शुक्रवार को चुनाव आयोग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी जयपुर में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
इसके बाद आयोग विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राज्य पुलिस, आयकर, उत्पाद शुल्क, परिवहन, वाणिज्यिक कर विभाग, राज्य अग्रणी बैंक के समन्वयक, रेलवे और हवाई अड्डे के नोडल अधिकारियों आदि प्रवर्तन एजेंसियों के साथ चर्चा करेगा।
गुप्ता ने बताया कि 30 सितंबर को मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी और केंद्रीय पुलिस बल के नोडल अधिकारियों द्वारा तैयारियों से संबंधित प्रेजेंटेशन दिया जायेगा।
इसके बाद चुनाव पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस महानिरीक्षकों, जिला पुलिस अधीक्षकों और चुनाव से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
गुप्ता ने कहा कि दौरे के आखिरी दिन 1 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त और आयुक्त मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक में विधानसभा आम चुनाव-2023 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और मीडिया को भी संबोधित करेंगे। तीन दिवसीय दौरे के दौरान उप चुनाव आयुक्त भी मौजूद रहेंगे।