सुनपुरा में एक दर्जन अवैध विला गिराए गए, सरकार को करोड़ों का मुनाफा
Noida Demolish Villa: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को सुनपुरा में अवैध रूप से बन रहे विला को ढहा दिया। करीब 8200 वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराया गया...
Noida Demolish Villa: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को सुनपुरा में अवैध रूप से बन रहे विला को ढहा दिया। करीब 8200 वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराया गया। जमीन की कीमत करीब 16.40 करोड़ रुपये आंकी गई है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि गांव सुनपुरा प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में है। कुछ कालोनाइजर गांव के खसरा नंबर 398, 399 व 444 की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे थे। यहां पर एक दर्जन विला का निर्माण चल रहा था।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम के नेतृत्व में प्रबंधक एसपी सिंह और रामकुमार और सहायक प्रबंधक राजेश कुमार निम की टीम थाना इकोटेक-3 की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ढहा दिया।
टीम ने करीब 8200 वर्ग मीटर जमीन मुक्त करा लिया है। 6 जेसीबी और 3 डंफर का इस्तेमाल कर कार्रवाई की गई। ओएसडी ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।