Chitradurga Bus Accident: ट्रक से टक्कर के बाद स्लीपर कोच बस में लगी आग, 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई हालत गंभीर

Chitradurga Bus Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में दर्दनाक हादसा हो गया. गुरुवार की सुबह सुबह त्रिची-चेन्नई नेशनल हाईवे पर एक निजी स्लीपर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसके बाद बस में भयंकर आग लग (Karnataka Bus Fire Accident) गयी. इस हादसे में 10 लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गयी.

Update: 2025-12-25 03:48 GMT

 Karnataka Bus Accident: चित्रदुर्ग: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में दर्दनाक हादसा हो गया. गुरुवार की सुबह सुबह त्रिची-चेन्नई नेशनल हाईवे पर एक निजी स्लीपर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसके बाद बस में भयंकर आग लग (Karnataka Bus Fire Accident) गयी. इस हादसे में 10 लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गयी. जबकि कई यात्री बुरी तरह से झुलस गए. कई की हालत बेहद ही नाजुक है. 

कैसे हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक़, घटना त्रिची-चेन्नई नेशनल हाईवे पर एलुथुर गांव के पास हुआ है. हादसा गुरुवार की रात करीब 2 बजे हुआ है. प्राइवेट कंपनी की सीबर्ड ट्रांसपोर्ट की एक स्लीपर बस बेंगलुरु से गोकार्णा जा रही थी. बस में ड्राइवर और कंडक्टर सहित कुल 32 लोग सवार थे. सभी यात्री बस में सो रहे थे.

ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग 

इसी बीच रास्ते में सामने से आ रहे एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना भयानक था कि हादसे के बाद बस में भीषण आग लग गयी. बस देखते देखते आग का गोला बन गयी. बस में सो रहे यात्री जब तक कुछ समझ पाते तब तक बस जल चुकी थी. 

 10 लोगों की मौत 

हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. बस में सवार यात्री अंदर ही फंस गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया गया. दमकल विभाग और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं. इस हादसे ने 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं. कई की हालत बेहद ही गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फ़िलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "कर्नाटक के चित्रदुर्ग ज़िले में एक हादसे में लोगों की जान जाने से बहुत दुख हुआ. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएँ. घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों. PMNRF से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएँगे.

Tags:    

Similar News