Judge House Theft: जज के घर दिनदहाड़े चोरी, लाखों के जेवर लेकर फरार हुए चोर, पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात, IG ने मांगा जवाब

Jaysinghnagar Judge House Theft: शहडोल जिले में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट कीर्ति उइके के सरकारी आवास में दिनदहाड़े चोरी। तीन लाख के जेवर चोरी, SP से IG ने जवाब-तलब किया, पुलिस जांच में जुटी।

Update: 2025-10-31 04:06 GMT

Jaysinghnagar Judge House Theft: शहडोल जिले के जयसिंहनगर में बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट कीर्ति उइके के सरकारी आवास में दिनदहाड़े चोरी हो गई। बेखौफ चोरों ने घर में घुसकर करीब तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए और फरार हो गए। यह घटना न केवल पुलिस की रवैये पर सवाल खड़े करती है बल्कि जिले की कानून-व्यवस्था की हालत पर भी गंभीर चिंता पैदा करती है।

सुबह गईं ड्यूटी पर, दोपहर में चोरों ने बोला धावा

जानकारी के मुताबिक कीर्ति उइके जयसिंहनगर न्यायालय में पदस्थ हैं और उनका शासकीय आवास शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग पर स्थित है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे वे ड्यूटी के लिए कोर्ट रवाना हुईं। घर खाली था और दरवाजा बंद था। इसी बीच दिन में अज्ञात चोरों ने घर पर धावा बोला और अलमारी में रखे सोने का ब्रेसलेट, कान का झुमका और चांदी के जेवर चोरी कर ले गए।

शाम को लौटीं तो टूटा मिला ताला

न्यायालय कार्य समाप्त कर जब शाम को जज साहिबा घर लौटीं तो घर का ताला टूटा मिला और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जेवर गायब थे और कमरे अस्त-व्यस्त थे। उन्होंने तुरंत थाना प्रभारी को सूचना दी। सूचना मिलते ही जयसिंहनगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फिंगरप्रिंट टीम ने साक्ष्य जुटाए और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए।

पहले भी जज के घर पर हुई थी चोरी

यह पहली घटना नहीं है जब न्यायिक अधिकारी का घर निशाना बना। कुछ महीने पहले शहडोल संभागीय मुख्यालय में भी एक जज के घर चोरी हुई थी। लगातार दो घटनाओं ने पुलिस की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आईजी ने कहा: एसपी से जवाब-तलब होगा

घटना की जानकारी जबलपुर और शहडोल ज़ोन के प्रभारी आईजी प्रमोद वर्मा तक पहुंची। उन्होंने कहा कि वे शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव से जवाब-तलब करेंगे। आईजी ने माना कि जिले में चोरी के बढ़ते मामलों को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा देखते हैं कि ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं।

सवाल कानून-व्यवस्था पर

दिनदहाड़े न्यायिक अधिकारी के घर चोरी ने यह दिखा दिया है कि जिले में अपराधियों का हौसला कितना बढ़ गया है। जहां न्याय की कुर्सी से कानून चलता है वहीं उसी न्यायिक अधिकारी के घर में चोरी होना कानून व्यवस्था की असल हालत बयान करता है।

Tags:    

Similar News