Pradeep Mishra Katha Stampede: हाथरस जैसा हादसा, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान मची भगदड़, कई लोग घायल

Pradeep Mishra Katha Stampede:

Update: 2024-12-20 09:06 GMT

Pradeep Mishra Katha Stampede: उत्तर प्रदेश के मेरठ से बड़ी खबर सामने आ रही है. शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय शिव कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ में कई श्रद्धालु गिर गए और दब गए. घटना में 4 महिलाओं के घायल होने की जानकारी है. 

जानकारी के मुताबिक़, मेरठ के शताब्दीनगर स्थित परतापुर के मैदान में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है.  इस कथा का आयोजन शताब्दीनगर में श्री केदारेश्वर सेवा समिति की ओर से किया जा रहा है. 15 दिसंबर से ही कथा हो रही है. आज कथा का आखरी दिन है. ऐसे में हजारों की संख्‍या में लोग कथा सुनने के लिए आए हुए थे. जिसमे महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे.

इसी बीच एंट्री गेट पर बाउंसर्स ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद भीड़ में धक्का-मुक्की होने लगी. धक्का-मुक्की के चलते कुछ लोग गिर गए और भगदड़ मच गयी. महिलाएं एक-दूसरे के ऊपर गिर गईं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची और स्थिति पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है 4 महिलाएं घायल हुई है. सभी घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों को भगदड़ मचने से चोटें आई हैं. 

घटना को लेकर मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया, कि कोई भगदड़ नहीं मची है. मेरठ में शिव पुराण कथा कार्यक्रम में भगदड़ की सूचना गलत है. पुलिस प्रशासन की ओर से सभी तैनाती की गई हैं. बेकाबू भीड़ पर काबू पा लिया गया है. भीड़ ज्यादा होने की वजह से ऐसे हालात बने. कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी, मेडिकल की टीम और एम्बुलेंस मौजूद हैं. लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है. एसएसपी ने कहा कि इस घटना के आदेश दिए गए हैं. 

Tags:    

Similar News