Archana Tiwari Missing Case: MP से नेपाल बॉर्डर कैसे पहुंची अर्चना तिवारी? ट्रेन से हुई थी गायब, 12 दिन बाद पुलिस ने खोज निकाला

Police Ne Archana Tiwari Ko Kiya Bramad: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापती थाना जीआरपी पुलिस ने लापता अर्चना तिवारी को सकुशल बरामद कर लिया है। 12 दिन पहले वह नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से लापता हो गई थी। जिसे पुलिस ने लखीमपुर खीरी के नेपाल बॉर्डर के पास से बरामद किया है, जिसे भोपाल लाने की तैयारी है।

Update: 2025-08-20 04:25 GMT

Police Ne Archana Tiwari Ko Kiya Bramad: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापती थाना जीआरपी पुलिस ने लापता अर्चना तिवारी को सकुशल बरामद कर लिया है। 12 दिन पहले वह नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से लापता हो गई थी। जिसे पुलिस ने लखीमपुर खीरी के नेपाल बॉर्डर के पास से बरामद किया है, जिसे भोपाल लाने की तैयारी है।

पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

जानकारी के मुताबिक, अर्चना तिवारी अपने परिवार के साथ राखी का त्योहार मनाने के लिए 7-8 अगस्त की रात नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से इंदौर से कटनी जा रही थी। लेकिन वह अपनी मंजील तक नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजनों ने भोपाल की रानी कमलापती थाना में अर्चना तिवारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस खोजबीन में जुट गई। कई सीसीटीवी फूटेज खंगालने के साथ ही तलाशी अभियान भी चलाया गया। 

अर्चना तिवारी के परिजनों ने किया था दावा

इस दौरान अर्चना तिवारी के परिजनों ने दावा किया था कि उसने उन्हें फोन किया था और कहा था कि वह ठीक है। पुलिस के मुताबिक अर्चना की आखिरी लोकेशन भोपाल में मिली थी, जिसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया था और वह भी रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। लगभग 12 दिन की तलाशी अभियान के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और अर्चना तिवारी को लखीमपुर खीरी के नेपाल बॉर्डर के पास से बरामद कर लिया गया। 

सिविल जज बनने की तैयारी कर रही थी अर्चना तिवारी

अर्चना तिवारी को अब पुलिस भोपाल लाने की तैयारी में हैं, जहां उससे पूछताछ की जाएगी और मामले का खुलासा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अर्चना तिवारी सिविल जज बनने की तैयारी कर रही थी। इसके साथ ही वह मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के इंदौर पीठ में प्रैक्टिसिंग वकील भी थी। जैसी ही उनके लापता होने की खबर फैली तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर अर्चना तिवारी को बरामद कर अब उससे बयान लेने की तैयारी में हैं। 

Tags:    

Similar News