MP Patwari Transfer News: वाह! जेल में बंद पटवारी का हो गया ट्रांसफर, तबादला लिस्ट भी हुई जारी, आप भी देखें आदेश

MP Patwari Transfer News: मध्य प्रदेश से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहाँ एक ऐसे अधिकारी का तबादला कर दिया गया. जो जेल में बंद है. इतना ही नहीं ट्रांसफर को लेकर लिस्ट भी जारी कर दी गयी.

Update: 2025-06-19 10:21 GMT

MP Patwari Transfer News

MP Patwari Transfer News: मध्य प्रदेश से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहाँ एक ऐसे अधिकारी का तबादला कर दिया गया. जो जेल में बंद है. इतना ही नहीं ट्रांसफर को लेकर लिस्ट भी जारी कर दी गयी. विभाग द्वारा हुई इस लापरवाही से बवाल मच गया है. 

 

जेल में बंद पटवारी का ट्रांसफर

दरअसल, मध्य प्रदेश में तबादला नीति लागू होने के बाद अलग-अलग विभागों में ट्रांसफर की प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में 16 जून को श्योपुर जिला प्रशासन द्वारा 21 पटवारियों के ट्रांसफर की दो लिस्ट जारी की गयी थी. एक तबादला सूची में 9 पटवारी और दूसरी में 12 पटवारियों के नाम शामिल थे. इस लिस्ट को लेकर हड़कंप तब मचा जब विजयपुर तहसील के पटवारी हेमंत मित्तल का नाम शामिल दिखा.

पटवारी हेमंत मित्तल को विजयपुर तहसील से तबादला कर बड़ौदा तहसील भेजा गया. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है पटवारी हेमंत मित्तल वर्तमान में जेल में बंद है. बड़ौदा थाने के टीआई ने 2021 में आई बाढ़ राहत राशि में गड़बड़ी के मामले में पटवारी हेमंत मित्तल को गिरफ्तार किया था. कलेक्टर के आदेश के बाद बड़ौदा तहसीलदार ने पटवारी के खिलाफ बड़ौदा थाने में FIR दर्ज करवाई थी. उसके खिलाफ धारा 420 व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. कुछ दिन पहले ही हेमंत मित्तल को को जेल भेजा गया था. 

जब पटवारी के जेल में होने की खबर मिली तो अफसरों के बीच हड़कंप मच गया. मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा SDM ने जेल में बंद पटवारी को तुरंत सस्पेंड कर दिया. पटवारी के ट्रांसफर और उसके सस्पेंशन को लेकर बड़े अफसर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. कलेक्टर अर्पित वर्मा ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. इस मामले से विभाग पर सवाल उठाये जा रहे हैं. आखिर इतनी बड़ी गलती कैसे हो गयी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उठाये सवाल

विभाग की लापरवाही पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "मप्र में तबादला उद्योग पूरी तेज़ी से चल पड़ा, श्योपुर जिले में बाढ़ राहत राशि में हुई गड़बड़ी के प्रकरण में पटवारी हेमंत मित्तल जेल में बंद है उसके बाद भी विजयपुर तहसील से बड़ौदा तहसील में ट्रांसफर कर दिया, वाह डबल इंजन की सरकार ट्रांसफर उद्योग भी डबल तेजी से चला है." 

Tags:    

Similar News