Mp News: बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ MP में आंदोलन, लाखों लोग सड़क पर उतरे

Mp News: MP के भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के सभी जिलों में सारी व्यापारी दुकानें बंद रहेंगी. बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे.

Update: 2024-12-04 08:19 GMT

Mp News: मध्यप्रदेश के कई जिलों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में किया जा रहा है. हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और संत की गिरफ्तारी के खिलाफ पूरे

मध्यप्रदेश आंदोलन चलाया जा रहा है. भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बाजार आज बंद रहेंगे साथ ही RSS द्वारा आक्रोश रैली भी निकाली जाएगी.

बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में आज मध्यप्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा. आज बुधवार यानी 4 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS आक्रोश रैली निकालेगी. साथ ही सभी व्यापारी एसोसिएशन से आधे दिन का बंद रखने का आग्रह भी किया है. जिसके तहत भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के सभी जिलों में सारी व्यापारी दुकानें बंद रहेंगी.

भोपाल में बुधवार को बाजार आधे दिन तक बंद रहेंगे. इस दौरान कोई भी व्यापारी कृषि उपज मंडी में अनाज की खरीदी नहीं कर सकेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सभी व्यापारियों से आधे दिन का बंद रखने का आग्रह भी किया है. सभी बाजार 4 बजे के बाद ही खुलेंगे. वहीं राजधानी में RSS आक्रोश रैली भी निकलेगा. इस रैली में करिब 4 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद हैं.

सकल हिंदू समाज के आह्वान पर सभी डिपो चौराहे पर व्यापारी प्रदर्शन करेंगे. जहां भारत माता चौराहा पर दोपहर 2 बजे पर प्रदर्शन होगा. संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन में सकल हिंदू समाज के लोग शामिल होंगे और विरोध जताएंगे.

इतना ही नहीं प्रदर्शन के चलते राजधानी में RGPV ने अपनी सेमेस्टर परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं. अब यह परीक्षाएं 7 दिसंबर को होगी. इंदौर में भी सर्व हिंदू समाज की इस रैली को समर्थन मिला है. यहां भी व्यापारिकयों ने दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है. उज्जैन में भी सर्व हिंदू समाज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करेगा. और आक्रोश रैली निकाली जाएगी. समाजजन दोपहर 3 बजे सामाजिक न्याय परिसर में एकत्रित होंगे और आक्रोश रैली निकालेंगे.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस विरोध प्रदर्शन रैली के लिए सभी वैचारिक संगठनों और स्वयंसेवकों के साथ पुरी तैयारी कर ली है. बुधवार सुबह 9 बजे से लालबाग परिसर में सभी हिंदू समाजजन, स्वयंसेवक, बीजेपी कार्यकर्ता और व्यापारी संगठन के लोग इकट्ठा होकर 9.30 बजे तक आक्रोश रैली की है. बता दें सुबह 7 बजे से ही इंदौर की सड़कों पर लाखों की संख्या में लोग नजर आने लगे. इंदौर के कलेक्टर कार्यालय पर धरना दिया और ज्ञापन दिया.

Tags:    

Similar News