MP DA Hike: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! 30 % बढ़ेगा कर्मचारी-अधिकारियों का DA, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

MP DA Hike: मध्यप्रदेश सरकार कर्मचारियों-अधिकारियों को बड़ी सौगात देने जा रही है, सरकार ने कर्मचारियों के लिए एक नई योजना बनाई है, जिसके तहत अगले तीन सालों में उनका महंगाई भत्ता (MP DA Hike) DA 30% तक बढ़ाया जाएगा.

Update: 2025-08-20 10:19 GMT

MP DA Hike: मध्यप्रदेश सरकार कर्मचारियों-अधिकारियों को बड़ी सौगात देने जा रही है, सरकार ने कर्मचारियों के लिए एक नई योजना बनाई है, जिसके तहत अगले तीन सालों में उनका महंगाई भत्ता (MP DA Hike) DA 30% तक बढ़ाया जाएगा. फिलहाल 55% DA मिल रहा है, लेकिन 2028-29 तक इसे 94% तक ले जाने की प्लानिंग हो चुकी है.

बता दें कि ये खुलासा सरकार की नई बजट प्रक्रिया रोलिंग बजट के जरिए हुआ है, जिसमें हर साल के लिए खर्च और योजनाएं एडजस्ट की जा सकती हैं.

मार्च तक 64% तक पहुंच सकता है DA

सरकार की योजना के मुताबिक, मौजूदा वित्तीय साल के आखिर यानी 31 मार्च 2026 तक DA (MP DA Hike) को 9% बढ़ाया जाएगा. पहले 4% बढ़ोतरी दिवाली से पहले होगी, फिर अगले 5% फरवरी-मार्च के बीच में दी जाएगी इस तरह DA कुल मिलाकर 64% हो जाएगा.

पुराने वेतनमान वालों को भी फायदा मिलेगा

जो कर्मचारी अभी 6वें या 5वें वेतनमान में काम कर रहे हैं, उन्हें भी हर साल 10% के करीब DA बढ़ाकर (MP DA Hike) दिया जाएगा. छठा वेतनमान में DA अभी 252%, जो 2028-29 तक 295% हो जाएगा, पांचवे वेतनमान में अभी 315% DA मिल रहा जो 2028-29 में 345% तक पहुंच सकता है.

निगम-मंडलों के कर्मचारी भी होंगे शामिल

राज्य सरकार के अधीन जो कर्मचारी निगमों, उपक्रमों और मंडलों में काम कर रहे हैं, उन्हें भी इस नई बढ़ोतरी योजना का फायदा मिलेगा..

Tags:    

Similar News