MP Crime News: चौथी पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी, दिलदहला देने वाला है हत्याकांड का खुलासा

MP Crime News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से दिलदहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक पति ने अपनी चौथी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, जब आरोपी पति को पश्चाताप हुआ तो उसने खुद आत्महत्या कर ली, मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी लेकिन जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक आरोपी की मौत हो चुकी थी.

Update: 2025-05-04 08:50 GMT

Sitamarhi Crime News

MP Crime News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से दिलदहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक पति ने अपनी चौथी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, जब आरोपी पति को पश्चाताप हुआ तो उसने खुद आत्महत्या कर ली, मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी लेकिन जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक आरोपी की मौत हो चुकी थी.

दरअसल पूरा मामला खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के सुलगांव का है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने चौथी पत्नी को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया, हत्या के बाद आरोपी ने शव को बिस्तर के ही नीचे दफना दिया. और उसी के कब्र के उपर सो गया, जब उसे अफसोस हुआ तो उसने खुदखुशी कर ली.

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने अपने आप को कुछ दिनों से घर पर ही बंदकर रखा था, और जब पड़ोसी पत्नी के बारे में पुछते थे तो आरोपी रिश्तेदारों से मिलने जाने की बात कह देता था, दुर्गंध की वजह से शिकायतें आने लगीं थी, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, पुलिस के पहुंचते तक भी आरोपी की मौत हो चुकी थी, तलाश करने पर बिस्तर के नीचे से एक महिला का हाथ निकला हुआ नजर आया, जिसते बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाल लिया.

शराब पीने के आदी थे पति-पत्नी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी दोनो को शराब की लत थी, अक्सर दोनो के बीच आपसी विवाद होता रहता था, शुक्रवार को आरोपी ने घर से बाहर निकलकर खुद पड़ोसियों को कीटनाशक पीने की जानकारी दी,

आरोपी की थी चौथी पत्नी

आरोपी का नाम लक्ष्मण बताया जा रहा है, और मृतका का नाम रुक्मणी बताया है, दोनो की शादी 6 साल पहले हुई थी, लक्ष्मण की चौथी और रुक्मणी की यह तीसरी शादी थी. दोनो की कोई संतान नहीं थी.

तीन से चार दिन पहले की थी हत्या

पुलिस ने शव को बाहर निकाल लिया है, जानकारी के मुताबिक हत्या 3-4 दिन पहले की गई है जिसके बाद उसके शव को दफनाया गया था. प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि रुक्मणी की गला घोंटकर हत्या की है.

Tags:    

Similar News