Morena Crime News: प्यार में पगलाई मां, अपने नाबालिग बेटे की बेरहमी से की हत्या, आशिक संग दिया घटना को अंजाम
Morena Crime News: मां ने अपने ही नाबालिग बेटे को मौत के घाट उतारा. आरोपी ने अपने आशिक के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.
Morena Crime News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपने ही नाबालिग बेटे को मौत के घाट उतार दिया. महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के मुताबिक़, घटना मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. जहां से मंगलवार को एक नाबालिग जिसका नाम सीताराम है उसकी हत्या का मामला सामने आया. सीताराम की हत्या उसकी सगी मां ने अपने आशिक के साथ मिल कर की. बेटे को दोनों के अवैध संबंध के बारे में पता चल गया था. जिसके चलते आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद पुलिस को पूरे मामले पर संदेह हुआ जिसके बाद सीताराम के मां से पूछताछ की गई, पहले तो उन्होंने यह छुपाने की कोशिश की. लेकिन सख्ती से पूछने पर मां ने अपना गुनाह कबूला और बताया कि महिला और उसके आशिक रफीक दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.
दरअसल, शिवनगर निवासी एक महिला का चक्कर रफीक नाम के व्यक्ति से चल रहा था. महिला का बेटा सीताराम रफीक के यहां नौकरी करता था और अपनी मां का पेट पाल रहा था. इस दौरान एक दिन सीताराम ने महिला और रफीक को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. और वीडियो भी बना लिया. जब इस बात की जानकारी महिला और उसके आशिक रफीक को लगी तो उन्होने मिल कर सीताराम के हत्या की साजिश रची. सीताराम रोज की तरह रफीख के दुकान काम पर निकला. जिसके बाद रफीक ने उसे दुकान से चंबल नदी के बीहड़ो में लेकर गया. और सीताराम का गला घोंट पर हत्या कर दी.
पुलिस का कहना है कि अभी भी पूरे मामले की जांच की जा रही है. जानकारी मुताबिक घटना से पहले नाबालिग 27 नवंबर से गायब था. जिसके बाद यह घटना हुई. फिलहाल पुलिस ने दोनों के गिरफ्तार कर लिया है.