MP Top News Today: साधु बनकर रामलला के दर्शन करने पहुंचा मोस्ट वांटेड अपराधी...समेत पढ़ें MP की टॉप खबर
MP Top News Today:
MADHYA PRADESH
MP Top News Today: आपने बदमाशों को भेष बदलकर यहां वह छुपते देखा होगा, लेकिन एक बदमाश ऐसा है जो भेष बदलकर श्री राम लाला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचा था. मध्य प्रदेश की कटनी पुलिस ने अयोध्या से मोस्ट वांटेड बदमाश किशोर उर्फ किस्सू तिवारी को गिरफ्तार किया है. किस्सू लम्बे समय से फरार चला रहा था. इसे पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने 55 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था...नीचे पढ़ें दिनभर की खबर