Jhabua Accident News: कार पर पलटा सीमेंट से भरा ट्रक, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत, मरने वालों में 5 बच्चे भी शामिल

Jhabua Accident News: मध्य प्रदेश में झाबुआ जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा एक ट्रक मारुती ईको वैन पर पलट गया. इस हादसे में मारुती ईको वैन सवार 9 लोगों की मौत हो गई.

Update: 2025-06-04 05:27 GMT

Jhabua Accident News

Jhabua Accident News: मध्य प्रदेश में झाबुआ जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा एक ट्रक मारुती ईको वैन पर पलट गया. इस हादसे में मारुती ईको वैन सवार 9 लोगों की मौत हो गई. जिसमे 5 बच्चे शामिल हैं. जबकि दो की हालत गंभीर है. 

वैन पर पलटा सीमेंट से भरा ट्रक

जानकारी के मुताबिक़, हादसा झाबुआ जिले के थाना थांदला की चौकी नोगावा से कुछ ही दूरी पर सजेली फाटक के पास बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के पास हुआ है. रात करीब 3 से 4 बजे के बीच घटना हुई है. उन्डीखाली शिवगढ़, देवगढ़ के रहने वाले 11 लोग मारुती ईको वैन में सवार होकर कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव से शादी समारोह में शामिल होने गए थे. सभी वापस घर लौट रहे थे. 

9 लोगों की मौत

इसी बीच सजेली फाटक के पास निर्माणाधीन पुल के बगल में एक सीमेंट से लदा ट्रक इको वैन पर पलट गया. हादसा इतना भयानक था कि गाडी बुरी तरह चिपट गयी वहीँ, इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास के लोगो मौके पर पहुंचे. और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जिन्हे इलाज के लिए रेफेर कर दिया गया है. 

मृतकों में 5 बच्चे शामिल

मृतकों में 1 पुरुष, 3 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं. जिनकी पहचान मुकेश (40 साल), अकली (35 साल), विनोद (16 साल), पायल(12 साल), मडीबाई(38 साल) , विजय(14 साल), रागनी(9 साल), शवलीबाई (35 साल), कान्ता(14 साल) के रूप में हुई है. वहीँ घायलों में दो बच्चे शामिल है. 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने घटना को लेकर बताया, कि ट्रक संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज को पार कर रहा था, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह वैन पर पलट गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


Tags:    

Similar News