IAS Transfer News: आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, CM के सचिव को मिली नई जिम्मेदारी, देखिये आदेश

IAS Transfer News: भारत-पाकिस्तान तनाव(India-Pakistan Tension) के बीच मध्यप्रदेश में शुक्रवार की रात एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ. भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के अधिकारी इधर से उधर किये गए हैं.

Update: 2025-05-10 09:56 GMT

UP IAS Transfer News

IAS Transfer News: भारत-पाकिस्तान तनाव(India-Pakistan Tension) के बीच मध्यप्रदेश में शुक्रवार की रात एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ. भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के अधिकारी इधर से उधर किये गए हैं. दो आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है जबकि एक को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग में तबादले और नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, आईएएस संकेत एस भोंडवे(IAS Sanket S Bhondve) और आईएएस धनंजय सिंह भदौरिया(IAS Dhananjay Singh Bhadoria) का ट्रांसफर हुआ है. मुख्यमंत्री के सचिव आईएएस सिबी चक्रवर्ती एम(IAS Sibi Chakravarti M) के पास से नगरीय विकास और आवास विभाग का आयुक्त की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है. उनके पास भवन विकास निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. 

वहीँ, 2007 के बैच के आईएएस भोंडवे को नगरीय विकास और आवास विभाग का आयुक्त बनाया है. इससे पहले वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में पदस्थ थे. वह केंद्रीय मंत्री नितीन गड़करी के प्राइवेट सेक्रेटरी रह चुके हैं. हालही में वो मध्यप्रदेश लौटे थे और पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत थे. 

आईएएस धनंजय सिंह भदौरिया को जबलपुर संभाग आयुक्त बनाया गया है. पिछले दिनों आईएएस अभय वर्मा के रिटायरमेंट के बाद से यह पद 9 दिन से खाली था. अब धनंजय सिंह भदौरिया यह जिम्मेदारी संभालेंगे. आईएएस धनंजय सिंह भदौरिया अभी आयुक्त अनुसूचित जाति विकास तथा प्रबंध संचालक राज्य अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम के पद पर पदस्थ हैं. 2013 बैच की आईएएस मीनाक्षी सिंह(IAS Meenakshi Singh) को उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ आयुक्त, अनुसूचित जाति विकास एवं प्रबंध संचालक, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वो वर्तमान में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के उप सचिव के पद पर तैनात है. 

देखें लिस्ट

 

Tags:    

Similar News