High profile murder Case in Indore : बिजनेस में पैसों को लेकर तनाव, एक पार्टनर ने की दूसरे पार्टनर की हत्या

High profile murder Case in Indore : जानकारी के मुताबिक, चिराग जैन और आरोपी विवेक जैन बिजनेस पार्टनर थे. दोनों के बीच लंबे समय से व्यापार को लेकर विवाद चल रहा था.

Update: 2025-08-23 10:37 GMT

murder in indore :  इंदौर में एक हाई प्रोफाइल हत्या मामले में बिजनेस में पैसों को लेकर तनाव के चलते एक पार्टनर ने दूसरे पार्टनर की हत्या कर दी। और घर में ये सारी घटना एक दस साल के बच्चे के सामने घटित हुई. पुरी घटनाक्रम देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कोई वेब सीरीज  हो। 


 घटना शुक्रवार  की है, जब शहर के मिलन हाइट्स स्थित एक फ्लैट में रहने वाले बिजनेसमैन चिराग जैन की उनके ही घर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. 


जांच पडताल में पता चला कि हत्या करने वाला अरोपी उसका बिजनेस पार्टनर था. जानकारी के मुताबिक, चिराग जैन और आरोपी विवेक जैन बिजनेस पार्टनर थे. दोनों के बीच लंबे समय से व्यापार को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस का मानना है कि इसी विवाद के चलते विवेक ने चिराग की हत्या कर दी.

घटना के वक्त चिराग की पत्नी जिम गई हुई थी. जब वह जिम से वापस लौटी, तो उसने देखा कि घर में खून फैला हुआ है और उसका पति खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ है. परिवार में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

घटना के समय चिराग का 10 साल का बेटा घर पर ही मौजूद था, जिसने पूरे मामले को देखा और बाद में पुलिस को बताया कि उसके पापा के बिजनेस पार्टनर विवेक अंकल ही घर में आए थे. बच्चे की गवाही के बाद पुलिस ने विवेक जैन को मुख्य आरोपी मानते हुए केस दर्ज कर लिया है.पुलिस ने चिराग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से कुछ अहम सबूत भी बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.


Tags:    

Similar News