Gangrape in Datiya : माँगने गई थी दुआ... लुट गई नाबालिग की अस्मत, पांच लोगों ने दिया गैंगरेप की घटना को अंजाम
Gangrape in Datiya :
मध्य प्रदेश के दतिया मैं एक नाबालिग की अस्मत उस दौरान लुट गई जो वे दुआएं माँगने मंदिर गई थी. शहर के सुनसान क्षेत्र में स्थित उडनू की टोरिया मंदिर पर अपने साथियों के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा दर्शन करने कई 16 साल की नाबालिग छात्रा के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है।
दरअसल, ये पूरी घटना शुक्रवार रात की है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है और जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है।
इस घटना के बाद पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों ने देर रात तक सिविल लाइन थाने को घेरे रखा। घटना के बाद उन्होंने पुलिस के सामने विरोध भी जताया। इसके बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
मंदिर में दर्शन के लिए गई थी नाबालिग
इस घटना के संबंध में एसडीओपी आकांक्षा जैन ने बताया कि ग्राम गुलमऊ थाना उनाव निवासी 16 साल की नाबालिग छात्रा अपने दो परिचितों के साथ स्कूटी पर सवार होकर जंगल में स्थित उडनू की टोरिया मंदिर पर दर्शन करने के लिए गई थी, जहां कुछ बदमाश किस्म के लोग भी पहले से ही मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने पहले इन तीनों को डराया धमकाया और इसके बाद नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने घटना का वीडियो भी बना लिया।