धोखेबाज बॉस : कूरियर कंपनी की आड़ में कर्मचारी की लूटी आबरू; कुंवारा बनकर 2 साल तक बनाया हवस का शिकार, राज खुला तो उड़े होश

यहाँ एक कूरियर कंपनी के संचालक ने अपनी ही महिला कर्मचारी को प्यार के जाल में फंसाकर दो साल तक उसका शारीरिक शोषण किया।

Update: 2026-01-05 09:33 GMT

धोखेबाज बॉस : कूरियर कंपनी की आड़ में कर्मचारी की लूटी आबरू; कुंवारा बनकर 2 साल तक बनाया हवस का शिकार, राज खुला तो उड़े होश

Gwalior Courier Company Owner Rape Case : ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ एक कूरियर कंपनी के संचालक ने अपनी ही महिला कर्मचारी को प्यार के जाल में फंसाकर दो साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। खुद को अविवाहित बताकर आबरू लूटने वाले इस शख्स की जब असलियत सामने आई, तो पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Gwalior Courier Company Owner Rape Case : दोस्ती, प्यार और फिर धोखे की शुरुआत : मामला ग्वालियर के लोहामंडी इलाके का है। यहाँ रहने वाली 23 वर्षीय युवती साईं बाबा रोड स्थित एक कूरियर सर्विस कंपनी में नौकरी करती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात कंपनी के संचालक रवि उर्फ रोहित सिंह तोमर से हुई। काम के दौरान दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और रवि ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। रवि ने खुद को कुंवारा बताया और युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे युवती ने सच मान लिया।

होटल में दरिंदगी और 2 साल तक शोषण

शिकायत के मुताबिक, जुलाई 2023 में आरोपी रवि ने शादी की बात करने के बहाने युवती को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के 'मोज़ेक होटल' बुलाया। यहाँ उसने युवती की मर्जी के बिना उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर रवि ने जल्द शादी करने का वादा किया और इसी झांसे में रखकर वह पिछले दो सालों से लगातार युवती का शारीरिक शोषण करता रहा।

जब खुला शादीशुदा होने का राज

युवती जब भी शादी के लिए दबाव बनाती, रवि कोई न कोई बहाना बनाकर बात टाल देता था। शक होने पर जब पीड़िता ने अपने स्तर पर रवि के बारे में छानबीन की, तो उसके होश उड़ गए। उसे पता चला कि रवि पहले से ही शादीशुदा है और उसने धोखे में रखकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। जब सच्चाई सामने आने पर युवती ने फिर से शादी का सवाल किया, तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया और उसे छोड़ दिया।

पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की तलाश

धोखे और प्रताड़ना से टूट चुकी पीड़िता ने विश्वविद्यालय थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी संचालक रवि उर्फ रोहित सिंह तोमर के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Tags:    

Similar News