Chinese Manjha Death Indore : फिर कातिल चाइनीज मांझे का तांडव : 16 साल के मासूम की मौत के बाद एक्शन में पुलिस, भारी मात्रा में डोर जब्त
Chinese Manjha Death Indore : हाल ही में इंदौर में 16 साल के मसूम बच्चे की मौत चाइनीज़ मांझे हो गई जिसके बाद हडकंप मच गया अब पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया हैं
Indore Police Action : इंदौर। हाल ही में इंदौर में 16 साल के मसूम बच्चे की मौत चाइनीज़ मांझे हो गई जिसके बाद हडकंप मच गया अब पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया हैं यह एक जानलेवा डोर है सब को मालूम हैं फिर भी लोग धड़ल्ले से इसका बिजनेस किये जा रहे हैं हर साल इतने केस आते हैं फिर भी लोग सुधरने का नाम नही ले रहे पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत आरोपियों को पकड़ा हैं
Indore Police Action : चाइनीज़ डोर जानलेवा
पुलिस के अनुसार चाइनीज़ मांझा एक जान लेने वाला धागा है जिसे बेचने खरीदने सब पर बैन लगा हुआ हैं अभी हल ही में इसी धागे से एक 16 वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी इसलिए पुलिस द्वारा इस पर लगातार करवाई जारी हैं कई लोगो पर कई धाराओ में भी करवाई की गई है आखिर क्यों लोग बाज नही आ रहे
हालिया करवाई
अभी हाल फिलहाल में पुलिस की चेकिंग में जूनी इंदौर पुलिस ने रवि राजानी नाम के सक्स को अरेस्ट किया है जो की चार पहिया वाहन से चायनीज मांझे की डिलीवरी करने जा रहा था चेकिंग के दौरान उसकी गाड़ी से 8 भरी बोरों में रखा हुआ चाइनीज मांझा और गिरी जब्त की गई है। और वही द्वारिकापुरी पुलिस के ने भी सचिन नाम के सक्स के पास से भी 5 गिरी चाइनीज डोर जब्त की है। दोनों पर कड़ी करवाई की जा रही हैं ताकि फिर ऐसा करने वालो के लिए एक सबक हो
आखिर कब सुधरेंगे लोग?
हर साल मकर संक्रांति के आसपास ऐसे दर्जनों मामले सामने आते हैं, फिर भी चंद रुपयों के लालच में दुकानदार लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो भी इस जानलेवा कारोबार में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी