BJP MLA Viral Video: साहब मुझे मरवा दीजिए... ASP के पैरों में गिर पड़े विधायक, हाथ जोड़कर करने लगे विनती, Video वायरल

BJP MLA Viral Video: भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दो पुलिस अधिकारियों के सामने पैरों पर गिर पड़े. और गुंडों से सुरक्षा की गुहार लगाने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Update: 2024-10-10 05:20 GMT

BJP MLA Pradeep Patel Video: मऊगंज: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दो पुलिस अधिकारियों के सामने पैरों पर गिर पड़े. विधायक ने दंडवत होकर हाथ जोड़ा और गुंडों से सुरक्षा की गुहार लगाने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  

वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मऊगंज जिले के एडिशनल एसपी अनुराग पांडे के सामने फर्श पर लेटे नजर आ रहे हैं. एएसपी अनुराग पांडे के सामने अपना दंडवत होकर लेटे रहे. इतना ही नहीं उनके सामने हाथ भी जोड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल ही रही है. यहाँ वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. 

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक़, मामला भाजपा के विधायक प्रदीप पटेल बुधवार करीब 4 बजे मऊंगए एएसपी कार्यालय पहुंचे थे. उनके साथ उनके समर्थक भी थे. विधायक सीधे एएसपी के कैबिन में चले गए. एएसपी अनुराग पांडे अपनी कुर्सी से उठे जब तक वो कुछ समझ पाते विधायक प्रदीप पटेल हाथ जोड़ते हुए उनके सामने दंडवत हो गए. विधायक कहने लगे "साहब आप एक  काम करिए, हमें मरवा दीजिए." ये देखकर एएसपी अनुराग रह गए. उन्होंने विधायक से ऐसा न करने को कहा और समस्या पूछी.  इस पर विधायक प्रदीप पटेल ने कहा, समस्या कुछ नहीं है. मुझे गुंडों से मरवा दीजिये. जिसके बाद विधायक उठे और वहां से बाहर चले गए. 

दरअसल, भाजपा विधायक प्रदीप पटेल का आरोप है जिले में नशे का कारोबार चल रहा है. खुलेआम गांव-गांव में अवैध शराब, कोरेक्स, गांजा जैसे नशे का फल फूल रहा है. पुलिस लगातार अपराध को बढ़ावा दे रही है. जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंदी पर है. कई बार इस मामले में शिकायत की गयी है. लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके चलते वो बुधवार को एएसपी कार्यालय पहुंचे.

 एसपी से कार्रवाई की मांग 

वीडियो को लेकर मऊगंज एसपी रसना ठाकुर का कहना है कि उन्हें वीडियो की जानकारी लगी है. उन्होंने एक पत्र सौंपा है. विधायक प्रदीप पटेल ने नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 


Tags:    

Similar News