Bhopal Crime News: नेपाल से भोपाल पहुंची 1.85 करोड़ की चरस, तीन तस्कर गिरफ्तार

Bhopal Crime News: क्राइम ब्रांच टीम ने बिहार के रास्ते नेपाल से भोपाल लाई गई 1 करोड़ 85 लाख रुपए कीमत की 10 किलो 10 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में भोपाल और बिहार के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

Update: 2023-10-19 05:34 GMT

Bhopal Crime News: क्राइम ब्रांच टीम ने बिहार के रास्ते नेपाल से भोपाल लाई गई 1 करोड़ 85 लाख रुपए कीमत की 10 किलो 10 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में भोपाल और बिहार के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से तीन मोबाइल फोन, नकद रुपए और वारदात में उपयोग किया गया स्कूटर जब्त कर लिया गया है। आरोपी पहले भी नेपाल से चरस लाकर भोपाल में सप्लाई कर चुके थे।

डीसीपी क्राइम ब्रांच श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति भोपाल की निशातपुरा कोच फैक्ट्री के पीछे भानपुर जाने वाले कच्चे रास्ते पर खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे हैं, जिनके पास बड़ी मात्रा में चरस हो सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई। जब पुलिस टीम बताए गए पते पर पहुंची, तो वहां तीन युवक दिखाई दिए, जो स्कूटर पर बैठकर भागने लगे। टीम ने तत्काल घेराबंदी कर तीनों को हिरासत में लिया।

पुलिस पूछताछ में स्कूटर चालक ने अपना नाम सलमान खान निवासी शाहजहांनाबाद भोपाल बताया, जबकि पीछे बैठे दोनों युवकों ने अपने नाम सोनू कुमार और वीर किशोर साहनी उर्फ अंजनी बताए हैं। ये दोनों बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं। तलाशी लेने पर तीनों के पास मोबाइल फोन, 5150 रुपए नकद और धारा 500 एनडीपीएस का नोटिस भी मिला।

स्कूटर की डिग्गी में रखे थे पैकेट

स्कूटर की डिग्गी खोलकर चैक करने पर उसके अंदर 20 पैकेट रखे मिले, जिनके ऊपर टेप लगा हुआ था। खोलकर चैक करने पर यह मादक पदार्थ चरस निकला, जिसे जब्त किया गया। वजन करने पर चरस 10.10 किलोग्राम निकली, जिसका बाजार भाव लगभग 1 करोड़ 85 लाख रुपए है। स्कूटर की डिग्गी में आधार कार्ड और एक गैस कनेक्शन की किताब भी रखी हुई थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आपराधिक मामला कायम कर लिया है।

Tags:    

Similar News