Third phase of voting in Chhattisgarh: CG अंतिम जंग: ईवीएम में बंद हो जाएगा 168 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला, आप भी जरुर करें मतदान...

Third phase of voting in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण की 7 लोकसभा सीटों के लिए कल (7मई) मतदान होगा। इसके साथ ही राज्‍य की सभी 11 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद 4 जून को मतगणना का इंतजार रहेगा।

Update: 2024-05-06 15:03 GMT

Third phase of voting in Chhattisgarh: रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में कल (7 मई) को तीसरे चरण की सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में छत्‍तीसगढ़ की 7 सीटें शामिल हैं। राज्‍य की कुल 11 सीटों में से 4 पर पहले दो चरणों में मतदान हो चुका है। राज्‍य की बाकी बची 7 सीटों पर कुल 168 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। इनमें 26 महिलाएं और 142 पुरुष शामिल हैं। सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोड डाले जाएंगे।

जानिए...छत्‍तीसगढ़ की किस सीट पर हैं सबसे ज्‍यादा प्रत्‍याशी

तीसरे चरण में शामिल छत्‍तीसगढ़ की 7 सीटों में सबसे ज्‍यादा 38 प्रत्‍याशी रायपुर लोकसभा सीट से मैदान में हैं। यहां मुख्‍य मुकाबला बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के विकास उपाध्‍याय के बीच है। वहीं, बिलासपुर में 37 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। वहां बीजेपी से तोखन साहू और कांग्रेस से देवेंद्र यादव मैदान में हैं। दुर्ग में कुल 27 और कोरबा में 25 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। जांजगीर में 18, रायगढ़ में 13 और सरगुजा में सबसे कम 10 प्रत्‍याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

जानिए...किस सीट पर हैं सबसे ज्‍यादा वोटर

छत्‍तीसगढ़ की जिन 7 सीटों पर कल मतदान होना है उनमें रायपुर में सबसे ज्‍यादा 23 लाख 75 हजार से ज्‍यादा वोटर हैं।बिलासपुर में 21 लाख, दुर्ग में 20 लाख 90 हजार, जांजगीर में 20 लाख 56 हजार, सरगुजा और रायगढ़ में 18 लाख और कोरबा में 16 लाख वोटर सहित 1 करोड़ 39 लाख से अधिक मतदाता हैं।

2019 के आम चुनाव में कहां- कितना हुआ मतदान

सरगुजा 

77.30%

रायगढ़

 77.78 %

जांजगीर-चांपा

 65.58%

कोरबा

 75.28%

बिलासपुर

 64.36%

दुर्ग

 71.68%

रायपुर

 66.00%


Tags:    

Similar News