Raipur Loksabha Chunav 2024: चुनाव को लेकर राजनीतिक दल या प्रत्‍याशी से है कोई शिकायत तो इन्‍हें करें कॉल...

Raipur Loksabha Chunav 2024: चुनाव लड़ रहे प्रत्‍याशियों और राजनीतिक दलों के लिए आयोग ने गाइड लाइन बना रखी है। इसका पालन करना अनिवार्य है। अगर आयोग की गाइड लाइन का उल्‍लंघन हो रहा है तो उसकी शिकायत भी की जा सकती है।

Update: 2024-04-19 06:52 GMT

Raipur Loksabha Chunav 2024: रायपुर । लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक क्रमांक-08, रायपुर (विधान सभा क्र.-49 रायपुर पश्चिम, 50 रायपुर उत्तर, 51 रायपुर दक्षिण, 53 अभनपुर) रोहन चंद ठाकुर (आई.ए.एस.) रायपुर पहुंच गए हैं। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सामान्य प्रेक्षक सभा कक्ष, तृतीय तल, न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाईन्स, रायपुर (छ.ग.) पर सुबह 10 से 11 बजे तक उपलब्ध होंगे। सामान्य प्रेक्षक रोहन चंद ठाकुर से मोबाईल नंबर 78470-48306 के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। व्यक्तिगत तौर पर प्रेक्षक से उनके उपरोक्त पते पर संपर्क किया जा सकता है। आईएएस ठाकुर हिमाचल कैडर के 2009 बैच के आईएएस हैं।

रायपुर (वि.स. क्षेत्र क्र. 45, 46, 47, 48, 52) संजय कुमार (आईएएस), सामान्य प्रेक्षक 17 अप्रैल 2024 को रायपुर पहुंच गए हैं। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सामान्य प्रेक्षक सभा कक्ष, तृतीय तल, न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन, रायपुर में सुबह 10 से 11 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। सामान्य प्रेक्षक  संजय कुमार से मोबाईल नंबर 76470-46307 के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। व्यक्तिगत तौर पर प्रेक्षक से उनके उपरोक्त निवास स्थान पर संपर्क किया जा सकता है। 

पुलिस ऑब्जर्वर बिपिन शंकर राव

रायपुर लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग ने गुजरात कैडर के पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस बिपिन शंकर राव अहीरे को पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. उक्त आदेश के तहत अहीरे 18 अप्रैल को रायपुर में पहुंच गए. निर्वाचन/ चुनाव संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर इस मोबाइल नंबर 764704 6304 पर संपर्क किया जा सकता है. 

व्यय प्रेक्षक भी आ चुक हैं रायपुर

लोकसभा चुनाव-2024 के परिपेक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 48, 49, 50, 51 एवं 53 निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक अष्टानंद पाठक (आई.आर.ए.एस), रायपुर पहुंच चुके हैं। पाठक आम जनता से मिलने के लिए चुनाव प्रक्रिया के दौरान सिविल लाईन स्थित न्यू सर्किट हाउस, तृतीय कक्ष सभाकक्ष में सुबह 07 से सुबह 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। पाठक से मोबाईल नंबर 76470-46270 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45,46,47 एवं 52 निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक रणविजय कुमार (आई.आर.एस), रायपुर में मौजूद हैं। रणविजय आम जनता से मिलने के लिए चुनाव प्रक्रिया के दौरान सिविल लाईन स्थित न्यू सर्किट हाउस, तृतीय कक्ष सभाकक्ष में सुबह 07 से सुबह 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। उनसे मोबाईल नंबर 76470-46247 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News