Loksabha Chunav 2024: सट्टा बाजार में किसकी बन रही सरकार: 400+ के दावे पर क्‍या है सटोरियाें का अनुमान, कितना कामयाब होगा गठबंधन

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर सट्टा बाजार भी गरमाने लगा है। अब केवल 2 चरणों का मतदान रह गया है। 4 जून को वोटो की गिनती होगी। इससे पहले जानिए... देश की नई सरकार को लेकर सटोरियों का अनुमान क्‍या है। बीजेपी के 400+ के दावों पर क्‍या है सट्टा बाजार का आंकलन। इंडी गठबंधन और कांग्रेस के पक्ष में कितना है माहौल।

Update: 2024-05-22 07:03 GMT

Loksabha Chunav 2024: रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में अब तक 5 चरणों में 543 में सीटों में से 429 सीटों के लिए मतदान पूरा हो चुका है। अब 2 चरणों का मतदान बाकी है, जो 25 मई और 1 जून को होगा। पहले चरण के लिए 16 अप्रैल को वोटिंग हुई, जिसमें 21 राज्‍यों की 102 सीटों के लिए वोट डाले गए। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्‍यों की 88 सीटों के लिए मतदान हुआ। तीसरे चरण में 07 मई को 12 राज्‍यों की 94 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया हुई। इसके बाद चौथे चरण के लिए 13 मई को वोट डाले गए। इस चरण में 10 राज्‍यों की 96 सीटों पर वोट डाले गए। 20 मई को 8 राज्‍यों की 49 सीटों पर मतदान हुआ।

इन 9 राज्‍यों में अभी होना है मतदान

छठवें और सातवें चरण में 9 राज्‍यों की 114 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें सबसे ज्‍यादा 27 सीट उत्‍तर प्रदेश, बंगाल की 17 और 16 सीट बिहार की है। पंजाब की सभी 13 सीटों के लिए ओडिशा की 12 सीटों पर भी अभी वोटिंग होनी है। इसी तरह दिल्‍ली की सभी 7 और हरियाणा की सभी 10 सीटों पर अभी मतदान नहीं हुआ है। झारखंड की 7, हिमाचल प्रदेश की 4 और चंडीगढ़ की एक मात्र सीट पर अभी वोटिंग होनी है।

क्‍या कहता है सट्टा बाजार

चुनाव को लेकर सट्टा बाजार के अनुमान की जानकारी से पहले यह स्‍पष्‍ट कर दें कि एनपीजी न्‍यूज किसी भी प्रकार से सट्टा बाजार को प्रोत्‍साहित नहीं करता है। यह खबर मीडिया रिपोर्टस और सट्टा बाजार के जानकारों से की गई बातचीत पर आधारित है। लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर सट्टा बाजार में दांव लगना शुरू हो गया है। बाजार में राजनीतिक दलों की सीटों के साथ ही नई सरकार किसकी बनेगी इस पर भी दांव लगाए जा रहे हैं। राज्‍यवार भी सीटों का अनुमान सट्टा बाजार ने जारी कर दिया है। बीजेपी अपने एनडीए गठबंधन के साथ 10 वर्षों से देश की सत्‍ता पर काबिज है। एनडीए गठबंधन को 2014 की तुलना में 2019 में ज्‍यादा सीटें मिली थी। बीजेपी इस बार और ज्‍यादा सीटें हासिल करने का दावा कर रही है। बीजेपी का दावा है कि पार्टी अकेले 370 और एनडीए गठबंधन 400 से ज्‍यादा सीटें हासिल करेगी। उधर, कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन में शामिल सभी दल इस बार इंडी गठबंधन की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। सट्टा बाजार का अनुमान इन दोनों दावों से अलग है। सट्टा बाजार के आंकलन में न तो इंडी गठबंधन सरकार बनाती दिख रही है और न ही बीजेपी के नेतृत्‍व वाली एनडीए गठबंधन की सीटें 400 के पार जा रही है। सट्टा बाजार का अनुमान इन दोनों से अगल है।

छत्‍तीसगढ़ को लेकर जाने क्‍या है सटोरियों का अनुमान

छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। राज्‍य बनने के बाद से यहां बीजेपी का दबदबा रहा है। 2004, 2009 और 2014 में बीजेपी 11 में से 10 सीटें जीती थी। 2019 में बीजेपी के पाले में 9 और कांग्रेस के खाते में 2 सीटें गई थीं। इस बार फिर सट्टा बाजार राज्‍य में बीजेपी को 10 सीटें मिलने का अनुमान बता रहा है। वह एक सीट कौन सी है, जहां कांग्रेस जीत रही है वह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है।

मध्‍य प्रदेश में बीजेपी को नुकसान

पड़ोसी राज्‍य मध्‍य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं। वहां चार चरणों में सभी सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। 2019 में बीजेपी एमपी में 28 सीटें जीतने में सफल रही। लेकिन इस बार के चुनाव परिणाम को लेकर सट्टा बाजार के अनुमान ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है। देश के सबसे पुराने फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान में एमपी में बीजेपी को 2019 की तुलना में एक सीट का नुकसान हो रहा है। सट्टा बाजार के अनुसार इस बार एमपी में कांग्रेस 2 और बीजेपी 27 सीट जीत सकती है।

बीजेपी के 400+ के दावों में कितना दम..

बीजेपी अपने गठबंधन को 400 सीटें मिलने का दावा कर रही है, लेकिन सट्टा बाजार के अनुमानों में एनडीए गठबंधन फिलहाल 400 के करीब पहुंचता नहीं दिख रहा है। 20 मई को हुए पांचवें चरण के मतदान के बाद का सट्टा बाजार का अनुमान अभी सामने नहीं आया है, लेकिन 13 मई को चौथे राउंड की वोटिंग के बाद सट्टा बाजार देश की सत्‍ता में बीजेपी की वापसी के अनुमान के साथ खुला। सट्टा बाजार के आंकलन के अनुसार बीजेपी अकेले 300 के पार जा सकती है। वहीं, कांग्रेस के लिए 60+ का अनुमान लगाया जा रहा है।

बड़े राज्‍यों में इस बार बीजेपी को नुकसान

सट्टा बाजार के अनुसार बीजेपी को इस बार उत्‍तर प्रदेश जैसे बड़े राज्‍यों में नुकसान होता दिख रहा है। पार्टी इस बार उत्‍तर प्रदेश में 68 से 70 सीट जीत सकती है। बिहार की 40 में से 38 सीट बीजेपी और सहयोगी दल जीत सकते हैं। पंजाब और हरियाणा में इस बार बीजेपी को तगड़ा झटका लग सकता है।

बीजेपी और कांग्रेस को सीटों के हिसाब से भाव

सट्टा बाजार बीजेपी को 316 से 319 सीट मिलने का अनुमान बता रहा है। बीजेपी को 300 सीट तक 30-37 पैसे, 310 सीट 55-65 पैसे, 320 सीट 110-160 पैसे, 325 सीट 1.50-2.25 पैसे का भाव मिल रहा है। वहीं कांग्रेस को इस बार 45-47 मिलने का अनुमान है। इस लिहाज से कांग्रेस के 35 सीट तक 28-35 पैसे भाव खुला है। 40 सीट 35-45 पैसे और 50 सीट 1.30-2 रुपये का भाव मिल रहा है।

Tags:    

Similar News