Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम को लेकर ब्रोकरेज हाउस का अनुमान: ज‍ानिए...शेयर ट्रेडिंग करनी वाली फर्में किसकी बना रही हैं सरकार...

Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 में अब तक 6 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अंतिम चरण की सीटों के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही चुनाव परिणाम को लेकर अनुमान और अटकलों का दौर शुरू हो गया है। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और राजनीति विश्‍लेषकों से लेकर सट्टा और शेयर बाजार तक चुनाव परिणाम को लेकर अपना-अपना गणित लगा रहे हैं।

Update: 2024-05-30 07:06 GMT

Lok Sabha Election 2024 Result: एनपीजी न्‍यूज डेस्‍क

लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम क्‍या होगा, इस सवाल का सही-सही जवाब तो 4 जून को मतगणना के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इससे पहले ही अनुमान के आधार पर चर्चाओं में रोज सरकार बनाई जा रही है। बीजेपी की सत्‍ता में वापसी होगी या पार्टी का हश्र 2004 जैसा होगा। इंडी गठबंधन सफल होगा या फिर एक बार मोदी मात देने में सफल होंगे। इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। हर चरण के मतदान के बाद सट्टा बाजार का अनुमान बदल रहा है। वहीं, शेयर मार्केट भी अपने तरीके से चुनाव परिणामों का आंकलन कर रहा है।

शेयर ट्रेडिंग करने वाली संस्‍थाएं (ब्रोकरेज हाउस) का लोकसभा चुनाव के रिजल्‍ट को लेकर अपना अलग अनुमान है। ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की अनुमान लगा रहे हैं। यही वजह है कि शेयर मार्केट में ज्‍यादा उथल-पुथल नहीं हो रहा है। लोकसभा चुनाव में सत्‍ता रुढ़ बीजेपी और एनडीए गठबंधन की सीटों को लेकर अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस का अनुमान अलग-अलग है। ब्रोकरेज हाउस में सीटों की संख्‍या भले अलग-अलग है, लेकिन सभी बीजेपी के नेतृत्‍व वाली एनडीए की फिर से सत्‍ता में वापसी का अनुमान व्‍यक्‍त कर रहे हैं।

एक ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि सामान्‍य स्थिति में बीजेपी 290 से 300 सीट जीत सकती है, जबकि घटक दलों को मिलाकर यानी एनडीए को 330 से 340 सीट मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। फिलिपकैपिटल (ब्रोकरेज हाउस) का अनुमान है कि लहर तगड़ी रही तो बीजेपी की सीटें 325 और एनडीए की सीटों की संख्‍या 360 तक जा सकती है। बहुत ही खराब स्थिति होगी तभी एनडीए को बहुमत नहीं मिलेगा। जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएमएफएल) ने बीजेपी को 299 सीट मिलने की संभावना व्‍यक्‍त की है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बर्नस्‍टीन ने एनडीए को 330 से 350 सीट का अनुमान जताया है। जानकारों के अनुसार लोकसभा चुनाव के बीच में ही एक दिन शेयर मार्केट में भारी उथल-पुथल हुआ था, मार्केट काफी गिर गया था, लेकिन ब्रोकरेज हाउस के इन अनुमानों के बाद से मार्केट स्थिर है।

Full View

Tags:    

Similar News