Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: CG तीसरे चरण के मतदान को लेकर CEO कंगाले की प्रेसवार्ता: छत्‍तीसगढ़ की 7 सीटों के लि, 1 करोड़ 39 लाख से ज्‍यादा वोटर करेंगे मतदान

Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024:छत्‍तीसगढ़ की 7 सीटों के लि, कल (7 मई) को वोट डाले जाएंगे। राज्‍य की मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी रीनाबाबा साहेब कंगाले ने आज प्रेसवार्ता लेकर मतदान की तैयारियों की जानकारी दी।

Update: 2024-05-06 07:49 GMT

Loksabha Chunav 2024: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की 11 में से 4 लोकसभा सीटों के लि, पहले और दूसरे चरण में मतदान हो चुका है। बाकी बची 7 सीटों के लि, तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे। राज्‍य की मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। आज शाम को मतदान दलों को बूथों तक पहुंचा दिया जाएगा।

क्र.

 निर्वाचन क्षेत्र 

पुरूष अभ्यर्थिंयों की संख्या 

महिला अभ्यर्थिंयों की संख्या 

कुल अभ्यर्थिंयों की संख्या

1

 01-सरगुजा

 7 

10


02-रायगढ़ 

11 

13


03-जांजगीर-चांपा 

12 

18


04-कोरबा 

21

 6 

27


05-बिलासपुर 

36 

37


07-दुर्ग 

22 

25


08-रायपुर 

33 

38


योग 

142

 26 

168

ऽ तृतीय चरण के 07 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सम्मिलित 58 विधानसभा क्षेत्रों का विवरण इस प्रकार है:-

निर्वाचन क्षेत्र 

विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 

सम्मिलित विधानसभा क्षेत्रों का नाम

01-सरगुजा 

08 

04-प्रेमनगर, 05-भटगांव, 06-प्रतापपुर, 07-रामानुजगंज, 08-सामरी, 09- लुण्ड्रा, 10-अंबिकापुर, 11-सीतापुर

02-रायगढ़ 

08 

12-जशपुर, 13-कुनकुरी, 14-पत्थलगांव, 15-लैलुंगा, 16-रायगढ़, 17-सारंगढ़ 18-खरसिया, 19-धरमजयगढ़,

03-जांजगीर-चांपा

 08 

33-अकलतरा, 34-जांजगीर-चांपा, 35-सक्ती, 36-चंन्द्रपुर, 37-जैजेपुर, 38-पामगढ़, 43-बिलाईगढ़, 44-कसडोल

04-कोरबा 

08 

01-भरतपुर-सोनहत, 02-मनेन्द्रगढ़, 03-बैकुंठपुर, 20-रामपुर, 21-कोरबा, 22-कटघोरा, 23-पाली-तानाखार, 24-मरवाही,

05-बिलासपुर

 08 

25-कोटा, 26-लोरमी, 27-मंुगेली, 28-तखतपुर, 29-बिल्हा, 30-बिलासपुर, 31-बेलतरा, 32-मस्तुरी

07-दुर्ग 

09

 62-पाटन, 63-दुर्ग ग्रामीण, 64-दुर्ग सिटी, 65-भिलाई नगर, 66-वैशाली नगर, 67-अहिवारा, 68-साजा, 69-बेमेतरा, 70-नवांगढ़

08-रायपुर

 09 

45-बलौदाबाजार, 46-भाटापारा, 47-धरसींवा, 48-रायपुर शहर ग्रामीण, 49 रायपुर शहर पश्चिम, 50-रायपुर शहर उत्तर, 51-रायपुर शहर दक्षिण, 52-आरंग, 53-अभनपुर

2 मतदान का समय - तृतीय चरण के सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सभी 58 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 07:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक है।

3 तृतीय चरण के सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वर्ष 2019 में निर्वाचकों की कुल संख्या 1,27,13,815 थी, जो अब लोकसभा निर्वाचन 2024 में नामावली फ्रीज किये जाने के पश्चात् बढ़कर 1,39,01,285 हो गई है। इस प्रकार तृतीय चरण में पिछले लोकसभा निर्वाचन की तुलना में मतदाताओं की संख्या में कुल 11,87,470(9.34) की वृद्धि हुई है। लोकसभावार मतदाताओं का तुलनात्मक विवरण इस प्रकार है-

लोकसभा क्षेत्र 

2019 

2024 

वृद्धि

01-सरगुजा 

16,53,822 

18,19,347 

1,65,525

02-रायगढ़ 

17,31,655

 18,38,547 

1,06,892

03-जांजगीर-चांपा

 18,95,232

 20,56,047

 1,60,815

04-कोरबा 

15,07,779 

16,18,864 

1,11,085

05-बिलासपुर 

18,75,904 

21,02,687 

2,26,783

07-दुर्ग 

19,38,319 

20,90,414 

1,52,095

08-रायपुर 

21,11,104

 23,75,379 

2,64,275

कुल 

1,27,13,815 

1,39,01,285 

11,87,470

4 लोकसभा निर्वाचन 2024 के तृतीय चरण के 07 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं के संबंध में अन्य जानकारी इस प्रकार हैः-

विवरण तृतीय चरण के 07 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का कुल

कुल मतदाता 1,39,01,285

पुरूष मतदाता 69,33,121

महिला मतदाता 69,67,544

तृतीय लिंग मतदाता 620

18 से 19 आयुवर्ग के मतदाता 3,98,416

20 से 29 आयुवर्ग के मतदाता 31,92,602

दिव्यांग मतदाता 1,29,481

85+ आयुवर्ग के मतदाता 61,715

100+ आयुवर्ग के मतदाता 2174

सेवा मतदाता 11,271

लिंगानुपात 1,005

प्रति मतदान केन्द्र औसत मतदाताओं की संख्या 885

5 तृतीय चरण के 07 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों अंतर्गत शामिल 58 विधानसभा क्षेत्रों में से 29 वि.स. क्षेत्रों में मतदाताओं का लिंगानुपात 1000 से ज्यादा है।

6 लोकसभा निर्वाचन-2019 में तृतीय चरण में सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत निम्नानुसार थाः-

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का

क्रमांक व नाम 2019 में मतदान का प्रतिशत

01-सरगुजा 77.30%

02-रायगढ़ 77.78 %

03-जांजगीर-चांपा 65.58%

04-कोरबा 75.28%

05-बिलासपुर 64.36%

07-दुर्ग 71.68%

08-रायपुर 66.00%

7.तृतीय चरण में 07 लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2809 संगवारी मतदान केन्द्र, 58 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र ,वं 235 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र बनाये गये है। 306 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।

8. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तृतीय चरण के 07 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र ,वं निकटवर्ती राज्य के जिलो में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात दिनांक 05 मई 2024 को सायं 06ः00 बजे से मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

9. तृतीय चरण के निर्वाचन से संबंधित सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हेतु नियत तिथि दिनांक 07 मई 2024 को सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इसी प्रकार श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों हेतु भी दिनांक 07 मई 2024 को ’’सवेतन अवकाश’’ घोषित किया गया है।

10. तृतीय चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 05 मई 2024 की स्थिति में कुल 2725 मतदाताओं ( 1818 – 85+ आयुवर्ग ,वं 907- दिव्यांग) को घर-घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जा चुका है।

11. तृतीय चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 05 मई 2024 की स्थिति में अधिसूचित अनिवार्य सेवा श्रेणी के भी 641 डाक मतपत्र पोस्टल वोटिंग सेंटर्स से प्राप्त हु, है।

12. तृतीय चरण के 07 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कुल 11271 सेवा मतदाताओं को म्ज्च्ठ जारी किया गया है जिसकी वापसी डाक विभाग के माध्यम से प्रत्येक दिवस रिटर्निंग आफिसर को उनके मुख्यालय जिले में हो रही है। तृतीय चरण अंतर्गत दिनांक 05 मई 2024 की स्थिति में सेवा मतदाताओं के कुल 428 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं।

13. तृतीय चरण में निर्वाचन संपन्न कराने हेतु 15701 मतदान दलों हेतु 61664 मतदान कर्मी 15928 रिजर्व, इस प्रकार कुल 77592 मतदान कर्मी नियुक्त है। जो शांतिपूर्ण निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु मतदान केन्द्रों हेतु रवाना हो चुके है।

14. तृतीय चरण में दिनांक 05 मई 2024 तक निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों /कर्मचारियों के सुविधा केन्द्रों से कुल 17,165 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके है। इसके अतिरिक्त 60,234 निर्वाचन ड्यूटी कर्मियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाणपत्र (म्क्ब्) जारी किया गया है, जिसका उपयोग कर वे मतदान केन्द्र में ही अपना मतदान करेंगे। इस प्रकार कुल 77,399 निर्वाचन ड्यूटी कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

15. तृतीय चरण के सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 58 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण ,वं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। इस चरण हेतु केन्द्रीय सुरक्षाबलों की कुल 202 कंपनियाँ नियोजित की गई है।

16. तृतीय चरण में कुल 25 मतदान केन्द्रों को Vulnerable एंव 1072 Critica मतदान केन्द्र चिन्हांकित किये गये है, इन मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त सुरक्षा हेतु CAPF Deployment/WebCasting /Videography/Microobserverकी व्यवस्था की गयी है।

17. तृतीय चरण के कुल 283 मतदान केन्द्र SHADOW AREA के रूप में चिन्हांकित किये गये है।

18. मतदान दिवस 07 मई, 2024 को मतदान केन्द्रों में निर्वाचन के लिये मतदान दलों के अलावा 1658 सेक्टर आॅफिसर लगाये गये है, जो प्रत्येक 2 घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी अपने रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध कराएंगे।

19. प्रत्येक मतदान केन्द्र में Voters Assistance Booth में बीलओ, अल्फाबेटिकल मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे तथा मतदाताओं को उनका नाम ,वं सरल क्रमांक खोजे जाने हेतु उनकी मदद करेंगे।

20. तृतीय चरण के 07 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 58 विधानसभा क्षेत्रों के लिये उपयोग में लाये जा रहे म्टड मशीनों की जानकारी निम्नानुसार हैः-

कुल मतदान केन्द्र - 15701

कुल BU - 37855 (120%)

कुल CU - 19097 (122%)

कुल VVPAT - 20984 (134%)

21. तृतीय चरण के कुल 15701 मतदान केन्द्रों में से 7887 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गई है, जिसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग उन मतदान केन्द्रों पर नजर रखेगा।

22. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) को प्रातः 07ः00 बजे से दिनांक 01 जून 2024 (शनिवार) को सायं 06:30 बजे तक प्रिंट ,वं इलेक्ट्रानिक मिडिया पर निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार के ,क्जिट पोल के प्रसारण को प्रतिबंधित किया गया है।

Tags:    

Similar News