Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: CG दूसरे चरण की 3 सीटों के लिए वोटिंग शुरू: 49 लाख वोटर करेंगे 41 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला

Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ की 3 सीटों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद के लिए मतदान शुरू हो गया है। तीनों सीटों पर कुल 49 लाख वोटर हैं। वहीं, प्रत्‍याशियों की संख्‍या 41 है।

Update: 2024-04-26 01:39 GMT

Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में दूसरे चरण में शामिल 3 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गई है। तीन सीटों पर कुल 41 प्रत्‍याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें सबसे ज्‍यादा 17 उम्‍मीदवार महासमुंद में हैं। राजनांदगांव में 15 और कांकेर में 9 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण में राजनांदगांव, महासमुंद एवं कांकेर लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के लिए सभी वर्ग के मतदाताओं में उत्साह देखा जा सकता है। मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नव विवाहित भी पहुंच रहे हैं।

इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में वर्ष 2019 में निर्वाचकों की कुल संख्या 49,07,489 थी, जो अब बढ़कर 52,84,938 हो गई है। इस प्रकार द्वितीय चरण में पिछले लोकसभा निर्वाचन की तुलना में मतदाताओं की संख्या में कुल 3,77,449 (7.69%) की वृध्दि हुई है।

तीनों लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 330 संगवारी मतदान केन्द्र, 25 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र एवं 117 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र बनाये गये है। 120 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।

निर्वाचन संपन्न कराने के लिए 6,567 मतदान दलों के लिए 26,268 मतदान कर्मी + रिजर्व 6,639 इस प्रकार कुल 32,907 मतदान कर्मी नियुक्त है। जो शांतिपूर्ण निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके है। द्वितीय चरण में 24,926 निर्वाचन ड्यूटी कर्मियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाणपत्र (EDC) जारी किया गया है तथा वे इसका उपयोग कर मतदान केन्द्र में ही अपना मतदान करेंगे।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण में राजनांदगांव, महासमुंद एवं कांकेर लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के लिए सभी वर्ग के मतदाताओं में उत्साह देखा जा सकता है। मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नव विवाहित भी पहुंच रहे हैं।



Live Updates
2024-04-26 12:28 GMT

कांकेर में 73 प्रतिशत से ज्‍रूादा मतदान 

2024-04-26 11:30 GMT

वोटरों ने गर्मी को दी मात: छत्‍तीसगढ़ में 64% तक पहुंचा मतदान, केशकाल, सिहावा, बिंद्रानवागढ़ और मोहला-मानपुर 70 के पार पहुंचा आंकड़ा

दोपहर में तेज गर्मी का राज्‍य के वोटरों के उत्‍साह पर कोई विशेष असर नहीं दिखा। दोपहर में मतदान की रफ्तार तेज रही। राज्‍य में 3 बजे तक 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। कांकेर अब भी मतदान में सबसे आगे है। वहां 67.50 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। कांकेर संसदीय क्षेत्र में शामिल केशकाल और सिहावा में वोटिंग का आंकड़ा 71 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। वहीं, महासमुंद में 63 प्रतिशत और राजनांदगांव में 61 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिंद्रानवागढ़ और मोहला-मानपुर में भी 70 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

2024-04-26 08:13 GMT

नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान तेज, सीजी में अब तक 53 प्रतिशत वोटिंग, राजनांदगांव सबसे सुस्‍त

प्रदेश की 3 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान हो गया है। मैदानी क्षेत्रों की तुलना में नक्‍सल प्रभावित हिस्‍सों में मतदान अधिक हो रहा है। कांकेर संसदीय क्षेत्र में शामिल 8 में से 5 विधानसभा क्षेत्रों में 60 प्रतिशत से ज्‍यादा वोटिंग हो चुकी है। महासमुंद संसदीय क्षेत्र में 52 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। राजनांदगांव में मतदान की रफ्तार सबसे धीमी है। वहां अभी तक वोटिंग का आकंड़ा 47 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया है।

2024-04-26 06:43 GMT

महासमुंद में मान मनौव्‍वल: वोटरों ने दी मतदान के बहिष्‍कार की धमकी

गरियाबंद जिले के उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र के कोयबा, नागेश, साहेबीनकछार, गरीबा के बूथ में आने वाले 9 गांवों के मतदाता मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। इसकी सूचना के बाद एसपी अंमित तुकाराम कांबले सहित आला अफसर गांव में पहुंचे हैं। जहां बम्हनीझोला मंडी में ग्रामीणों के साथ अफसर चर्चा कर रहे हैं।

2024-04-26 06:36 GMT

पूर्व सीएम बघेल के साथ विवाद, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाया मारपीटा का आरोप

प्रदेश की सबसे हॉट सीट राजनांदगांव से विवाद की खबर आ रही है। वहां टेडेसरा में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की सूचना है। बताया जा रहा है कि बघेल अपने समर्थकों के साथ टेडेसरा मतदान केंद्र पहुंचे थे। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के अंदर जाने से रोकने की कोशिश की। इसी दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी बघेल अपने समर्थकों के साथ आया और मारपीट करने लगा। एक महिला कार्यकर्ता ने कहा कि जब बघेल पोलिंग बूथ के अंदर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उनके समर्थक मारपीट करने लगे। उन्होंने बताया कि उनके हाथों में चोटें आई है। उन्होंने बघेल व उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है। हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ता मारपीट से इनकार कर रहे हैं।

2024-04-26 06:07 GMT

छत्‍तीसगढ़ में 11  बजे तक 35 प्रतिशत मतदान 

राज्‍य में दूसरे चरण की 3 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कांकेर में करीब 39 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, महासमुंद में 34 और राजनांदगांव में लगभग 33 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। 

2024-04-26 05:04 GMT

जाने वोटरों की संख्‍या

विवरण             राजनांदगावं     महासमुंद         कांकेर             कुल मतदाता

कुल मतदाता     18,68,021     17,62,477     16,54,440     52,84,938

पुरुष मतदाता     9,29,679     8,66,670         8,09,001      26,05,350

महिला मतदाता   9,38,334     8,95,773         8,45,421      26,79,528

तृतीय लिंग मतदाता 8             34                     18              60

2024-04-26 04:59 GMT

लोकसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण में राजनांदगांव, महासमुंद एवं कांकेर लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के लिए सभी वर्ग के मतदाताओं में उत्साह देखा जा सकता है। मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नव विवाहित भी पहुंच रहे हैं।

Tags:    

Similar News