जेके लक्ष्मी प्लांट हुआ सील, बिजली भी काटी गयी…….पर्यावरण विभाग के सख्त तेवर से मचा हड़कंप

Update: 2021-01-14 10:46 GMT

रायपुर 14 जनवरा 2021। पर्यावरण नियमों को ठेंगा दिखाने वाली जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट सील कर दी गयी है। भिलाई रिजनल आफिस की तरफ से ये कार्रवाई की गयी है। प्रदेश की बड़ी सीमेंट फैक्ट्री में से एक जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री पर हुई कार्रवाई के बाद नियमों को धता बताने वाले उद्योगों में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई को सख्त करते हुए फैक्ट्री की बिजली भी काट दी गयी है।

आपको बता दें कि पर्यावरण विभाग की तरफ से नियम और शर्तों के साथ सीमेंट प्लांट को उत्पादन की अनुमति देता है। एनओसी में इस बात का भी उल्लेख होता है कि अगर किसी भी तरह से नियमों की अवहेलना की जाती है तो विभाग की तरफ से कार्रवाई की जायेगी। जिसके तहत प्लांट को सील करने और बिजली आपूर्ति भी काटा जा सकता है।

पर्यावरण विभाग को नियमों की अवहेलना करने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्लांट को ना सिर्फ सील कर दिया, बल्कि उसकी बिजली भी काट दी है।

Tags:    

Similar News