IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की खास पारी पर सचिन तेंदुलकर बोले, अब आपका रोल बड़ा है
नईदिल्ली 9 अक्टूबर 2021I आईपीएल 2021 के यूएई फेज में शुरुआती मैचों के दौरान सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को रन न बनाने पर जमकर आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं। हालांकि अब अच्छी बात यह है कि दोनों ही खिलाड़ी अपनी खराब फॉर्म से उबर चुके हैं। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों ने अपने बल्ले का रौद्र रूप दिखाते हुए यादगार पारियां खेलीं। इस दौरान सलामी बल्लेबाज किशन ने 32 गेंदों में 84, जबकि सूर्यकुमार ने 40 गेंद में 82 रन बनाए। दोनों ने लगभग बराबर रन बनाए, लेकिन ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड किशन को मिला। मैच के बाद मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में सूर्यकुमार को महान सचिन तेंदुलकर द्वारा सम्मानित किया गया।
मुंबई ने इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें सचिन सूर्यकुमार को कहते नजर आ रहे हैं, ‘टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। अब आपका रोल बड़ा है।’ इसके जवाब में सूर्यकुमार सचिन को धन्यवाद कहते हुए नजर आते हैं। हैदराबाद के खिलाफ सूर्यकुमार और किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की दम पर मुंबई ने आईपीएल इतिहास का बेस्ट स्कोर बनाया। टीम का इससे पहले बेस्ट स्कोर 223 था, जो उसने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 2017 में बनाया था। मुंबई को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए सनराइजर्स को 65 रन के स्कोर से कम पर रोकना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मैच खत्म होने के बाद मुंबई और कोलकाता नाइट राइडर्स के एक समान 14 प्वॉइंट्स रहे, लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम खराब नेट रनरेट (0.116) के कारण पांचवें स्थान पर रही। नाइट राइडर्स ने बेहतर नेट रन रेट (0.587) से चौथा स्थान हासिल किया और प्लेऑफ में जगह बनाई।
Surya was adjudged the Dressing Room Player of the Match for his 🔥 knock of 82 😎
Watch out for Sachin’s special message for Sky at the end! 🙌🤩#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021 @surya_14kumar @sachin_rt pic.twitter.com/CXZtDmegtN
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 9, 2021