शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका रवाना, खिलाड़ियों ने शेयर की तस्वीर

Update: 2021-06-28 08:08 GMT

नई दिल्ली 28 जून 2021 भारत की दूसरे दर्जे की टीम श्रीलंका रवाना हो गई है. श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन भारत की कप्तानी करने वाले हैं तो वहीं कोच के रूप में राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ श्रीलंका रवाना हुए हैं. 13 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का आगाज होगा. बीसीसीआई ने भारतीय टीम के श्रीलंका रवाना होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके अलावा श्रीलंका जा रहे खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर कर फैन्स को इसकी जानकारी साझा की है. भारत की टीम श्रीलंका पहुंचकर पहले क्वारंटीन में रहेगी. क्वारंटीन का समय पूरा होने के बाद भारतीय टीम फिर अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी.

 

भारत और श्रीलंका की टीम पहले वनडे सीरीज खेलेगी इसके बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. वनडे और टी-20 मैचों का आयोजन कोलंबो में होगा.

भारतीय टीम
शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, राहुल चाहर, ऋतुराज गायकवाड़, के. गौतम, इशान किशन, कुलदीप यादव, भुवनेश्‍वर कुमार, देवदत्‍त पडिक्‍कल, मनीष पांडे, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, नवदीप सैनी, चेतन साकरिया, संजू सैमसन, प्रथ्‍वी शॉ, वरुण चक्रवर्ती, सूर्यकुमार यादव.

 

श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जो पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. इशान किशन, देवदत्त पडिकक्ल, नीतीश राणा और चेतन सकारिया जैसे खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गाय है. श्रीलंका दौरे पर इन सभी युवा क्रिकेटरों के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा.

Similar News