IND vs ENG: ‘जसप्रीत बुमराह को देख जो रूट ऐसे रिएक्ट करने लगे जैसे सांड लाल कपड़े को देखकर करता है’

Update: 2021-08-17 08:21 GMT

नईदिल्ली 17 अगस्त 2021I जहां एक तरफ लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर भारतीय टीम की जमकर वाहवाही हो रही है, वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को जीत के नजदीक आकर हारने से अपने देश में ही जमकर सुनना पड़ रहा है। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकॉट ने उनकी बल्लेबाजी की दिल खोलकर तारीफ की है, लेकिन साथ ही साथ उनकी रणनीति पर जमकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि रूट की रणनीति की वजह से ही जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोर पाए और अपनी टीम को मैच में आगे ले जा पाए। उन्होंने कहा कि, ‘रूट ने बुमराह और शमी के खिलाफ डिफेंसिव फील्ड सजाकर दोनों बल्लेबाजों को रन बटोरने का मौका दे दिया, जिसकी वजह से दोनों के बीच 89 रनों की अटूट पार्टनरशिप हो गई।’ बॉयकॉट ने कहा, ‘रूट अपनी फील्डिंग सजावट और कप्तानी के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह को क्रीज पर देख कर वह ऐसे रिएक्ट करने लगे जैसे सांड लाल कपड़े को देखकर करता है।’उन्होंने कहा, ‘रूट ने मार्क वुड को प्रोत्साहित किया कि वह बुमराह पर तेज शॉर्ट पिच गेंदों से प्रहार करे। जाहिर सी बात है कि इंग्लैंड के कप्तान और उनके कुछ खिलाड़ी बुमराह के द्वारा पहली पारी में जेम्स एंडरसन के खिलाफ की गई ऐसी बॉलिंग का बदला लेना चाहते थे।’ उन्होंने कहा कि, ‘उस समय गहमागहमी वाले शब्दों का आदान-प्रदान भी हुआ, क्योंकि इंग्लैंड बुमराह और शमी को आउट करने के बजाय गेंद को उनके शरीर पर मारने के लिए अधिक प्रयासरत था।’

Tags:    

Similar News