Argan Moroccan Oil Benefits: 25 की उम्र में देखते हैं 40 के तो आपके लिए ही है आर्गन मोरक्कन ऑइल, फेस, बालों और नाखूनों के लिए बेहद फायदेमंद...
Argan Moroccan Oil Benefits: अगर उम्र से पहले आपके चेहरे पर एजिंग के साइन्स नजर आते हैं, आपकी स्किन ढीली है, चेहरे पर रौनक नहीं है, झाइयां और झुर्रियां नजर आने लगी हैं तो ऐसे में आर्गन मोरक्कन ऑयल आपके लिए बेहद फायदेमंद है।
Argan Moroccan Oil Benefits: बहुत से लोगों को अफसोस होता है कि उनकी उम्र तो कम है लेकिन वे अपने बराबर वालों से बहुत बड़े नजर आते हैं। ना ही उनकी स्किन में इलास्टिसिटी है, ना ही फ्रेशनेस और ना ही ग्लो। अगर आप भी इसी तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आपके लिए आर्गन मोरक्कन ऑइल बेहद फायदेमंद है। मोरक्को में पाए जाने वाले एक खास किस्म के बीजों को कोल्ड प्रेस्ड टैक्नीक से निकाला जाने वाला यह तेल निश्चित रूप से यह थोड़ा महंगा है लेकिन चेहरे से लेकर बालों और नाखूनों तक की केयर के लिए यह बेस्ट ऑयल है। आइए जानते हैं इसके कमाल के फायदे।
आपको दिखाएं यंग
अगर उम्र से पहले आपके चेहरे पर एजिंग के साइन्स नजर आते हैं, आपकी स्किन ढीली है, चेहरे पर रौनक नहीं है, झाइयां और झुर्रियां नजर आने लगी हैं तो ऐसे में आर्गन मोरक्कन ऑयल आपके लिए बेहद फायदेमंद है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर यह तेल फ्री रेडिकल्स के खिलाफ लड़ता है और चेहरे की इन तमाम समस्याओं से राहत देता है।
रंगत निखारे
कई बार आपके चेहरे पर बहुत सारे दाग धब्बे नजर आने लगते हैं, डार्क सर्कल्स नजर आते हैं, चेहरे का टोन ईवन नहीं होता है। इन सब समस्याओं की वजह होती है मेलेनिन का बढ़ जाना। आर्गन मोरक्कन ऑइल में एंटी मेलेनिन जेसिस गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल से कोशिकाएं जो ज्यादा मेलेनिन बनाने लगी हैं, वापस संतुलित हो जाएंगी और आपके चेहरे के दाग धब्बे कम होने लगेंगे।
स्किन का पीएच बैलेंस करें
आर्गन मोरक्कन ऑइल स्किन के पीएच को बैलेंस करता है। दरअसल जब हमारे शरीर में पीएच का बैलेंस बिगड़ जाता है तो उसका असर चेहरे पर दिखता है। स्किन उम्र से ज्यादा बड़ी दिखाई देती है। मुहासें और अन्य परेशानियां होती हैं। इसलिये पीएच का संतुलित होना बहुत जरूरी है। आर्गन ऑयल स्किन के पीएच को बैलेंस करता है जिससे न केवल स्किन की परेशानियां दूर होती हैं, स्किन रिजुविनेट होती है बल्कि एजिंग के लक्षण भी बहुत देर से नजर आते हैं।
स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाए
एक उम्र के बाद स्किन की इलास्टिसिटी तेजी से कम होने लगती है। इसकी वजह यह है कि स्किन के अंदर का कोलेजन टूटने लगता है और उसके वापस बनने की गति बहुत कम हो जाती है। कोलेजन की कमी से स्किन में ढीलापन आ जाता है। फाइन लाइंस और झुर्रियां नजर आने लगती हैं। आर्गन मोरक्कन ऑइल की मसाज से कोलेजन बनने की गति दोबारा बढ़ने लगती है और स्किन टाइट होने लगती है।
स्किन के पोर्स खोले
आर्गन मोरक्कन ऑइल एक बहुत लाइट ऑइल होता है जो स्किन के पोर्स को खोलता है।दरअसल स्किन के पोर्स बंद होने से एक्ने, पिंपल्स, ब्लैक हैड्स,इन्फेक्शन जैसी अनेक समस्याएं होती हैं। आर्गन मोरक्कन ऑइल की मालिश से स्किन के पोर्स खुलते हैं और ये सभी समस्याएं दूर होती हैं।
स्किन की थकान दूर करे
उम्र के साथ बढ़ने वाले तनाव का असर आपकी स्किन पर भी पड़ता है और आपकी स्किन डल और थकी हुई नजर आने लगती है। आर्गन मोरक्कन ऑइल की मालिश से शरीर की हर एक कोशिका को बल मिलता है, थकान दूर हो जाती है। जिसका असर चेहरे पर साफ तरीके से दिखाई देता है। चेहरा ग्लो करता है। स्किन रिजुविनेट होती है और आप फ्रेश नजर आते हैं।
बालों के लिए बेहद फायदेमंद
आर्गन मोरक्कन ऑइल की मसाज बालों को भी नया जीवन देती है। इससे बालों का झड़ना कम होता है और उनकी ग्रोथ बढ़ती है।
नाखूनों को दे मजबूती और शाइन
बहुत से लोगों को नाखूनों के जल्दी टूटने और उनके बेजान नजर आने की समस्या होती है। आप चेहरे और बालों की तरह नाखूनों पर भी आर्गन मोरक्कन ऑइल से मालिश कर सकते हैं। इससे नाखूनों की सुंदरता और मजबूती बढ़ेगी।