Mobile Radiation Side Effects: सावधान! तकिए के पास मोबाइल रखकर सोना हो सकता है खतरनाक, हो सकती है कई गंभीर समस्याएं

Takiye Ke Niche Mobile Rakhne Se Kya Hota Hai: अगर आपको भी तकिए के पास मोबाइल रखकर सोने की आदत है तो यह खबर आपके लिए हैं। आज के समय में मोबाइल लोगों की जीवन शैली का एक मुख्य अंग बन गया है। मोबाइल के बिना लोग अब थोड़ी देर भी नहीं रह सकते हैं। खाना खाने से लेकर सोने तक लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है मोबाइल को तकिए पास रखकर सोना हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक (Takiye Ke Niche Mobile Rakhne Ke Nuksan) हो सकता है, अगर नहीं तो चलिए जानते हैं।

Update: 2025-07-05 07:22 GMT

Takiye Ke Niche Mobile Rakhne Se Kya Hota Hai: अगर आपको भी तकिए के पास मोबाइल रखकर सोने की आदत है तो यह खबर आपके लिए हैं। आज के समय में मोबाइल लोगों की जीवन शैली का एक मुख्य अंग बन गया है। मोबाइल के बिना लोग अब थोड़ी देर भी नहीं रह सकते हैं। खाना खाने से लेकर सोने तक लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है मोबाइल को तकिए पास रखकर सोना हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक (Takiye Ke Niche Rakhne Ke Nuksan) हो सकता है, अगर नहीं तो चलिए जानते हैं।     

हो सकता है खतरनाक

ज्यादातर लोग सोने के समय मोबाइल चलाते हैं और अपने तकिए के पास ही मोबाइल (Takiye Ke Pas Mobile) रखकर सो जाते हैं, लेकिन यह हमारे लिए कितना खतरनाक हो सकता है इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। जी हां तकिए के पास मोबाइल रखकर सोने से नींद से जुड़ी समस्या और सिर में दर्द जैसी समस्या हो सकती है। अगर समय रहते इससे बचने के लिए उपाय नहीं ढूंढा गया तो यह खतरनाक साबित हो सकता है। 

नींद की समस्या 

मोबाइल से निकलने वाली नीली लाइट शरीर के मेलाटोनिन हार्मोन यानी की नींद को नियंत्रण करने वाले हार्मोन को प्रभावित करता है। इसके कारण नींद की समस्या उत्पन्न हो जाती है। फिर नींद पूरी नहीं होने के कारण चिड़चिड़ापण और तनाव जैसी समस्या भी शुरु हो जाती है। 

सिर में दर्द 

मोबाइल फोन की रेडिएशन (Mobile Radiation) आपके लिए तब और ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है, जब आप मोबाइल को अपने तकिए के पास रखकर सोते हैं। जी हां मोबाइल को तकिए के पास रखकर सोने से मोबाइल फोन से निकलने वाली रेडिएशन (Mobile Radiation) सीधे हमारे स्वास्थ्य को इफेक्ट करती है। इसके कारण न सिर्फ माइग्रेशन बल्कि सिर में दर्द जैसी समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। 

कानों में चुभन

मोबाइल फोन से निकलने वाली ब्लू रेडिएशन (Blue Radiation) कान की समस्या को पैदा करती है। ब्लू रेडिएशन (Blue Radiation) न सिर्फ कानों को प्रभावित करती है बल्कि यह कानों में चुभन और जलन जैसी समस्या को भी जन्म देती है। इसलिए एक्सपर्ट मोबाइल को तकिए के पास रखकर सोने के लिए मना करते हैं। 

बैटरी फटने का खतरा

ज्यादातर लोग रात में मोबाइल को चार्ज (Mobile Charge) पर लगाकर सोना पसंद करते हैं। लेकिन ये कितना खतरनाक साबित हो सकता है ये आप सोच भी नहीं सकते। जी हां अगर आपने मोबाइल को चार्ज (Mobile Charge) पर लगाया है और उसको अपने तकिए के नीचे रखकर सो रहे हैं तो इससे बैटरी फटने का खतरा रहता है। 

रेडिएशन का खतरा 

मोबाइल फोन से निकलने वाली रेडिएशन (Mobile Radiation) हमारे स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर डालती है, जब आप मोबाइल को अपने तकिए के पास रखकर सो रहे हों। इसके कारण ब्रेन ट्यूमर जैसी अन्य गंभीर बीमारियां भी उत्पन्न हो जाती है। 

 

Tags:    

Similar News