नईदिल्ली 9 अगस्त 2021. टोक्यो ओलंपिक गेम्स में इतिहास रचने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने कहा कि ओलंपिक के इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के लिए वे और देश के एथलीट अभिनव बिंद्रा से प्रेरणा लेते हैं। टोक्यो ओलंपिक में शनिवार को 87.58 मीटर दूर तक भाला फेंककर अब चोपड़ा भी भारत के ओलंपिक में इंडिविजुअल गोल्ड मेडल के क्लब में बिंद्रा के साथ शामिल हो गए हैं।
चोपड़ा ने कहा, ‘हमेशा यह शानदार लगता था कि वे भारत के लिए इंडिविजुअल खेलों में एकमात्र गोल्ड मेडल विजेता थे। हर कोई उनसे प्रेरित होता है। इसलिए आज उनके साथ (इस क्लब) में जुड़ना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। हम सोचते थे कि अभिनव बिंद्रा इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आज उनके साथ इस उपलब्धि के लिए जुड़ना बहुत शानदार अहसास है। उन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता और हमें प्रेरित किया। इसलिए उनका बहुत बड़ा योगदान है।’
बिंद्रा ने भी ओलंपिक में एथलेटिक्स में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाने के लिए नीरज को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘प्रिय नीरज चोपड़ा, इन शब्दों के लिए शुक्रिया लेकिन आपकी जीत सिर्फ आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़संकल्प का नतीजा है। यह क्षण आपका है, इसका लुत्फ उठाईए।’