सोना-चांदी की कीमतों में फिर आई गिरावट, जानिए आज क्या है बाजार में गोल्ड का भाव

Update: 2021-03-03 03:42 GMT

नईदिल्ली 3 मार्च 2021. अमेरिकी डॉलर में मजबूती और इकोनॉमिक रिकवरी की वजह से बुधवार को सोना-चांदी की कीमतों में कमजोरी का रुख देखने को मिल रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 45500 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कारोबार कर रहा है. सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 520 रुपये घटकर 44,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. 24 कैरेट गोल्ड के दाम में भी कमी आई है. इसका भाव 520 रुपये घटकर 45,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके साथ ही, देश के चार महानगरों में भी सोने-चांदी की कीमतों में नरमी का दौर जारी है.

एमसीएक्स पर सोना 45,500 के स्तर के करीब है. एमसीएक्स पर सोना 1,730 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है. डॉलर में मजबूती से सोने पर थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है. अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में चौथे दिन गिरावट देखने को मिल रही है. इकोनॉमिक रिकवरी की उम्मीद से कीमती धातुओं की कीमत में दबाव बना हुआ है.

इसके साथ ही, एमसीएक्स में चांदी 69,000 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब कारोबार कर रहा है. डॉलर में मजबूती से चांदी पर दबाव देखने को मिल रहा है. मजबूत औद्योगिक मांग की वजह से कीमतों को थोड़ा सहारा जरूर मिला है.

देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना का भाव 44,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि, 24 कैरेट सोने का रेट 48,280 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके साथ ही, चेन्नई में 22 कैरेट सोना का भाव 42,660 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का भाव 46,540 रुपए प्रति 10 ग्राम है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना का भाव 44,640 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट की कीमत 47,340 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 22 कैरेट सोना का भाव 44,420 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का भाव 45,420 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Tags:    

Similar News