भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन जसप्रीत बुमराह को दी गजब सलाह, बोले- मैदान पर लेते रहें पंगा

Update: 2021-08-18 07:49 GMT

नईदिल्ली 18 अगस्त 2021I भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन जसप्रीत बुमराह के ऑलराउंड प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बुमराह ने इंग्लिश टीम के खिलाफ अपने गुस्से को इस्तेमाल किया वो शानदार था। उन्होंने बुमराह को सलाह दी कि यदि मैदान पर गुस्सा करने से बेहतर होता है तो उन्हें मैदान पर पंगा लेते रहना चाहिए
जहीर खान ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा,’‘जसप्रीत बुमराह अगर गुस्सा करके इस तरह मैदान पर प्रदर्शन करने वाले हैं तो कभी-कभी उन्हें ऐसा पंगा ले लेना चाहिए। पहली पारी में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। जिस तरह के बुमराह गेंदबाज हैं, ये बात उन्हें खटक रही होगी। इसके बाद एंडरसन के साथ मैदान पर उनकी चैट हुई और इंग्लैंड के सारे खिलाड़ी जिस तरह उनके पीछे पड़ गए तो ये सारी चीजें आपको जरूर अच्छा करने की प्रेरणा देती हैं और उन्होंने अपने गुस्से का इस्तेमाल सही जगह किया।’
जहीर ने आगे कहा,’ जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह की स्लोअर गेंद ऑली रॉबिनसन को फेंकी थी वो सच में कमाल थी। राउंड द विकेट से दाएं हाथ के बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू करना आसान नहीं होता लेकिन बुमराह ने क्रीज के बेहद पास से स्लोअर गेंद फेंकी और भारत को अहम विकेट दिलाया।’ मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को दूसरी पारी में आउट किया।

Tags:    

Similar News