Chhattisgarh Top News Today: विदेश भागने से पहले एपी त्रिपाठी अरेस्ट : एपी त्रिपाठी ने टेलीकॉम मिनिस्ट्री और राज्य सरकार की अनुमति के बगैर ली थी झारखंड में कंसल्टेंसी

Update: 2023-05-12 16:33 GMT
Chhattisgarh Top News Today: विदेश भागने से पहले एपी त्रिपाठी अरेस्ट : एपी त्रिपाठी ने टेलीकॉम मिनिस्ट्री और राज्य सरकार की अनुमति के बगैर ली थी झारखंड में कंसल्टेंसी
  • whatsapp icon

Chhattisgarh Top News Today

रायपुर. छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार आईटीएस अफसर अरुणपति त्रिपाठी ने टेलीकॉम मिनिस्ट्री और छत्तीसगढ़ सरकार की अनुमति के बिना झारखंड में कंसल्टेंसी ली थी. ईडी की जांच में विदेश यात्राओं की जानकारी छिपाने की बात भी सामने आई है. त्रिपाठी के रायपुर से जाने की खबर ईडी के पास थी. इसके आधार पर निगरानी की जा रही थी. शुक्रवार को सुबह ईडी के अधिकारियों ने त्रिपाठी और उनकी पत्नी मंजुला त्रिपाठी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. दोनों के विदेश जाने की आशंका थी. ईडी ने रिमांड नोट में त्रिपाठी की भ्रष्टाचार में भूमिका और कमीशनखोरी का उल्लेख किया है. स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत से ईडी ने त्रिपाठी की 14 दिन की रिमांड मांगी. हालांकि अभी तीन दिन की रिमांड मंजूर हुई है. 15 मई को त्रिपाठी के अलावा अन्य आरोपियों अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू और त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू को एक साथ पेश किया जाएगा.

Live Updates
Tags:    

Similar News