CG में CBI की एंट्री ऐसे : 54 करोड़ के फ्रॉड में कोलकाता पुलिस को दुर्ग पुलिस से मदद नहीं मिली, इसलिए CBI को मिली जांच; पढ़ें पूरा किस्सा

Update: 2023-05-12 05:26 GMT

भिलाई. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सुबह सीआरपीएफ के दस्ते के साथ सीबीआई के छापे की खबर ने दुर्ग-भिलाई ही नहीं, बल्कि प्रदेश के लोगों को भी चौंका दिया. चौंकाने वाली बात यह थी कि छत्तीसगढ़ में सीबीआई बैन है, फिर कैसे छापेमारी हुई. एक सवाल भी लोगों के मन में आया कि छापे के पीछे क्या कारण है. पहले आपको यह बता दें कि कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई की टीम यहां पहुंची है. दुर्ग पद्मनाभपुर के कोठारी बंधुओं के यहां छापेमारी चल रही है. इनमें सुरेश कोठारी, CA श्रीपाल कोठारी और सिद्धार्थ कोठारी शामिल हैं. यह मामला 2021 का है, जिसमें कोलकाता पुलिस ने तीनों के खिलाफ 420 सहित कई गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. कोलकाता पुलिस की टीम यहां पांच बार गिरफ्तारी के लिए पहुंची, लेकिन आरोपी नहीं मिले. दुर्ग पुलिस पर भी सहयोग नहीं करने का आरोप लगा, जिसके बाद हाईकोर्ट ने केस सीबीआई को सौंप दिया. इसी कड़ी में आज सीबीआई पहुंची है.

40 हजार शेयर धोखे से अपने नाम किया

दुर्ग जिले में रियल एस्टेट का काम करने वाली एक कंपनी है, जिसका नाम रजत बिल्डकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है. इस कंपनी ने अपने 40 हजार शेयर 2005-06 में कोलकाता के कारोबारी प्रकाश जायसवाल को बेचे थे. इन सभी शेयर्स को 2012-13 में सुरेश कोठारी ने धोखाधड़ी करके अपने चचेरे भाई सीए श्रीपाल कोठारी और सिद्धार्थ कोठारी की मदद से अपने नाम पर चढ़वा लिया था. इन शेयर्स की कीमत 53 करोड़ 44 लाख 19 हजार 230 रुपए है. 

जब प्रकाश जायसवाल को इसके बारे में पता चला तो उसने इसकी शिकायत कोलकाता के बुर्ताल्ला थाने में की थी. पुलिस ने 2 जनवरी 21 को सुरेश कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी और सीए श्रीपाल कोठारी के खिलाफ 420, 467, 468, 471, 406 और 120 बी के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था. कोलकाता पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पांच बार दुर्ग पहुंची, लेकिन बैरंग लौटना पड़ा. आखिरकार जायसवाल को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. हाईकोर्ट ने दो राज्यों की पुलिस के बीच समन्वय नहीं होने की परिस्थिति को देखते हुए केस को सीबीआई को सौंप दिया था.

Full View

Tags:    

Similar News