ED Raid in Chhattisgarh राजधानी में होटल कारोबारियों के यहां ईडी की दबिश, दुर्ग में सीए के घर सीबीआई छापा

Update: 2023-05-12 03:47 GMT
npg breaking news
  • whatsapp icon

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के कथित शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने राजधानी के होटल कारोबारियों के यहां छापेमारी की है. इनमें गुरुचरण सिंह होरा और मंदीप सिंह चावला का नाम सामने आया है. वहीं, दुर्ग में सीए सुरेश कोठारी के यहां सीबीआई ने छापा मारा है.

शनिवार को जब अनवर ढेबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था, तब होरा का नाम आया था. होरा के होटल से ही ढेबर को पकड़ा गया था. ईडी ने ढेबर को 2000 करोड़ के कथित शराब घोटाले का सरगना बताया है. स्पेशल कोर्ट ने अनवर की पहले चार दिन, फिर पांच दिन की ईडी की रिमांड मंजूर की है. अनवर की गिरफ्तारी के बाद नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू और त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Full View

Tags:    

Similar News