Bijapur News: एक और छात्र की मौत, लगातार हो रही मौतों से हड़कंप...
पोटाकेबिन में पढ़ने वाले बच्चों की हो रही मौतों से हड़कंप मचा हुआ है। पहले माता रूकमणी आश्रम, फिर नैमेड़ पोटाकेबिन और अब भटवाड़ा पोटाकेबिन में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृत बालक चौथी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था।
Bijapur News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक और छात्र की मौत से हड़कंप मच गया है। पोटाकेबिन में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उपचार के लिए बालक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। इसके पहले भी माता रूकमणी आश्रम व कन्या रेसिडेंशियल स्कूल नैमेड में पढ़ने वाली दो छात्राओं की जान जा चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, भटवाडा पोटाकेबिन में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र टांकेश्वर नाग की रविवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी। छात्र को गंभीर हालत में भैरमगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां स्थिति और खराब होते देख बालक को जगदलपुर मेडिकल काॅलेज में रेफर किया गया। सोमवार की देर रात उपचार के दौरान छात्र टांकेश्वर नाग की मौत हो गई।
छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि बच्चे की तबीयत खराब होते रहती थी। बीते रविवार को उसकी स्वास्थ्य ज्यादा खराब हो गया था, जिसके बाद मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डाॅक्टरों के मुताबिक, बच्चे को मलेरिया था।
10वीं की छात्रा की मौत, पोटाकेबिन में रहकर कर रही थी पढ़ाई...
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बीते सोमवार को आश्रम में पढ़ने वाले 35 बच्चे फूड पाॅयजिंग का शिकार हो गये थे, जिनमें से एक बच्ची शिवानी तेलम की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई थी। अब इसी तरह का एक और मामला बीजापुर से ही आया है। पढ़ें पूरी खबर...