CG School News: 10वीं की छात्रा की मौत, पोटाकेबिन में रहकर कर रही थी पढ़ाई...
CG School News: पोटाकेबिन में रहकर पढ़ाई कर रही 15 वर्षीय छात्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई। डाॅक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। छात्रा 10वीं में पढ़ाई कर रही थी।
CG School News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बीते सोमवार को आश्रम में पढ़ने वाले 35 बच्चे फूड पाॅयजिंग का शिकार हो गये थे, जिनमें से एक बच्ची शिवानी तेलम की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई थी। अब इसी तरह का एक और मामला बीजापुर से ही आया है।
पोटाकेबिन में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई। गुरूवार को पोस्टमार्टम के बाद बालिका के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के नैमेड़ स्थित कन्या रेसिडेंशियल स्कूल पोटाकेबिन में पढ़ने वाली छात्रा विमला कवासी की अचानक तबीयत ख़राब हो गई थी। बीते 24 नवंबर को स्वास्थ्य खराब के चलते उसे नैमेड़ के ही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। यहां उसके स्वास्थ्य में किसी तरह का सुधार नहीं हो पाने से बालिका को बीजापुर जिला अस्पताल में 28 नवंबर को भर्ती कराया गया था। यहां भी कोई सुधार नहीं हुआ। इसी बीच बालिका का स्वास्थ्य 11 दिसंबर को और बिगड़ गया।
छात्रा को गंभीर अवस्था में बीजापुर जिला अस्पताल से जगदलपुर मेडिकल काॅलेज रेफर किया जा रहा था। इस दौरान रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। छात्रा विमला कवासी की मौत के बाद छात्रावास के लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को बालिका के परिजनों को सौंप दिया गया है।