डूरंड कप 2021 : दिल्ली और बंगलूरू एफसी ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश……………
नईदिल्ली 23 सितम्बर 2021I दिल्ली एफसी और बंगलूरू एफसी ने डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। कल्याणी स्टेडियम में विलिस प्लाजा (53वें मिनट) के एकमात्र गोल से दिल्ली ने केरल ब्लास्टर्स को 1-0 से पराजित किया। प्लाजा का यह चौथा गोल है और वह टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर बन गए हैं।
युवा भारती क्रीड़ागन में बंगलूरू ने 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए भारतीय नौसेना को 5-3 से शिकस्त दी। बंगलूरू के लिए हरमनप्रीत सिंह (61वें, 81वें मिनट) ने दो जबकि लियोन अगस्टिन (53वें मिनट), अजय छेत्री (75वें मिनट), हुइद्रोम थोई सिंह (90+2 मिनट) ने एक-एक गोल किया। भारतीय नौसेना के लिए जिजो एफ (19वें मिनट), वीजी श्रेयस (30वें मिनट) और जे विजय (90+4 मिनट) ने गोल किए।