स्टेज पर लंबी उम्र की टिप्स दे रहा था दवा कंपनी का अधिकारी, हार्ट अटैक से मौत

Update: 2020-01-08 14:25 GMT

नई दिल्ली 8 जनवरी 2020 चीन की हेल्थ कंपनी के 65 वर्षीय चेयरमैन की हार्ट अटैक से उस वक्त मौत हो गई जब वह स्टेज पर लंबी उम्र की टिप्स दे रहा था. दक्षिणी चीन में आयोजित इस कार्यक्रम में जब बुजुर्ग स्टेज पर गिरा तो वहां मौजूद दर्शक अवाक रह गए.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक चेन पीवेन (Chen Peiwen) चीन की दवा कंपनी झॉन्गयी हेल्थ एंड टेक्नोलजी में चेयरमैन थे, जो गुआंगडॉन्ग प्रांत में स्थित है. इसी साल अगस्त में यह कंपपनी शुरू हुई थी. कंपनी के स्टाफ ने मीडिया को बताया कि चेन झांगोझू में 17 नवंबर को कंपनी के प्रमोशन के प्रोग्राम का हिस्सा बने थे. वहीं उन्हें हार्ट अटैक आया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चेन को स्टेज पर चलते वक्त गिरते हुए देखा जा सकता है. कंपनी के CEO वु तियानरॉन्ग ने बताया कि चेन अपना भाषण खत्म करने के बाद गिर गए थे. वु ने बताया कि चेन 20 साल पहले एक हार्ट बाईपास सर्जरी से गुजरे थे और कुछ समय बाद उनका हॉस्पिटल में चेकप कराने का प्लान था. वु ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि अचानक ये सब हो जाएगा.

Tags:    

Similar News