Chhattisgarh Top News: छत्तीसगढ़ में मौसम बदला, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर सियासी बौछारें, सामाजिक आर्थिक सर्वे अप्रैल से, भाजपा विधायकों को टिकट नहीं, कांग्रेस में बदलेगा चेहरा, टीएस बोले–जरूरत नहीं

Update: 2023-03-11 15:55 GMT

रायपुर. छत्तीसगढ़ में शनिवार को मौसम बदला. बस्तर व बिलासपुर संभाग के साथ-साथ महासमुंद में कुछ जगहों पर बारिश हुई. विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर सियासी गलियारे में भी बयानों की बौछारें हुईं. सीएम भूपेश बघेल ने कह दिया कि भाजपा के 14 विधायकों को भी टिकट मिलने की गारंटी नहीं है. भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत खराब है और कई बड़े नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. एक अहम खबर यह भी आई है कि सीएम ने अप्रैल से सामाजिक आर्थिक सर्वे के लिए मुख्य सचिव को तैयारी करने कहा है. शराबबंदी के मुद्दे पर एक ताजा बयान आया है. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार जल्दबाजी में शराबबंदी नहीं करेगी. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन में फेरबदल की कवायद शुरू हो गई है. पीसीसी अध्यक्ष बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Live Updates
2023-03-11 16:03 GMT

VIDEO: TS बोले – कांग्रेस की वर्तमान टीम बढ़िया काम कर रही फिर बदलाव का क्या औचित्य?...

CG में कल बारिश : छत्तीसगढ़ के उत्तर से दक्षिण तक द्रोणिका सक्रिय, कई जगहों पर बारिश, कल भी अनुमान

ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में ग्रामीण परिवारों का होगा सामाजिक-आर्थिक सर्वे, CM भूपेश ने मुख्य सचिव को तैयारी तत्काल शुरू कराने को कहा...

CG- संबंध बनाने के दौरान पत्नी की मौत, विरोध करने के बाद भी शराबी पति ने बनाया संबंध, हुई मौत 

CG Congress का बदलेगा चेहरा: चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ पीसीसी की नई टीम बनेगी, 50% आरक्षण का नियम लागू होगा 

BJP में किसी MLA को टिकट नहीं: CM भूपेश बोले – अजय-बृजमोहन जी से मैंने कहा जबर्दस्ती गला खराब करते हैं, टिकट की गारंटी नहीं है 

VIDEO- BJP के पास मुद्दों की कमी नहीं: भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा - कांग्रेस में चुनाव लड़ने के लिए नहीं मिल रहे नेता...

भिलाई से लापता MA छात्रा का शव मिला बेमेतरा में, 40 दिन पहले घर से निकली थी और फिर नहीं लौटी... 

Tags:    

Similar News