CG में कल बारिश : छत्तीसगढ़ के उत्तर से दक्षिण तक द्रोणिका सक्रिय, कई जगहों पर बारिश, कल भी अनुमान

Update: 2023-03-11 16:17 GMT

Full View

रायपुर. छत्तीसगढ़ के उत्तर से लेकर दक्षिण तक द्रोणिका सक्रिय होने के कारण शनिवार को बस्तर व बिलासपुर संभाग में बारिश हुई. बस्तर के दरभा में दो सेंटीमीटर और बस्तर में एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने रविवार को भी दक्षिणी हिस्से में बारिश की आशंका जताई है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक उत्तर छग से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक एक द्रोणिका विस्तारित है. इसके कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. प्रदेश में 12 मार्च को हवा की दिशा में परिवर्तन संभावित है. इसके कारण प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, लेकिन वृद्धि का क्रम लगातार जारी रहने की संभावना है. 14 मार्च या उसके के बाद प्रदेश में मौसम के मिजाज में परिवर्तन होने की संभावना है.

(शनिवार को महासमुंद में बारिश हुई. महासमुंद के जम्हर गांव का यह वीडियो.)



Tags:    

Similar News